तापसी पन्नू ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, बॉयफ्रेंड मैथियास ने दिया ऐसा रिएक्शन

तापसी ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसपर उनके बॉयफ्रेंड Mathias Boe का दिल आ गया है. तापसी ने कॉन्फिडेंस के बारे में बात करते हुए एक दिलचस्प पोस्ट की. हालांकि सभी का ध्यान उनके बॉयफ्रेंड Mathias Boe के कमेंट ने खींचा.

Advertisement
तापसी पन्नू और मैथियास बोए तापसी पन्नू और मैथियास बोए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ट्विटर पर अपने विचार रखने से लेकर इंस्टाग्राम पर क्यूट फोटोज पोस्ट करने तक तापसी सब करती हैं और फैन्स संग जुड़ी रहती हैं. तापसी पन्नू अक्सर खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी हर अपडेट अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसपर उनके बॉयफ्रेंड Mathias Boe का दिल आ गया है.

Advertisement

तापसी ने शेयर की खूबसूरत फोटो 

तापसी ने कॉन्फिडेंस के बारे में बात करते हुए एक दिलचस्प पोस्ट की. हालांकि सभी का ध्यान उनके बॉयफ्रेंड Mathias Boe के कमेंट ने खींचा. तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कॉन्फिडेंस का मतलब यह नहीं कि आप यह सोचकर एक कमरे में घुसें कि आप हर किसी से बेहतर हैं. इसका मतलब है कि आप कभी भी किसी कमरे में घुसें तो लोगों से खुद की तुलना न करें. 

बॉयफ्रेंड ने दिया रिएक्शन

इस फोटो में आप तापसी पन्नू को खूबसूरत ग्रे ड्रेस पहने और राउंडेड चश्मा लगाये देख सकते हैं. उनके बाल खुल हुए हैं और वह बेहद कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. इस फोटो पर तापसी के बॉयफ्रेंड Mathias Boe ने भी रिएक्ट  किया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में दो हार्ट आईज इमोजी शेयर कीं. इससे साफ है कि तापसी का कूल अंदाज उन्हें काफी पसंद आया है. 

Advertisement
तापसी के पोस्ट पर Mathias Boe का कमेंट

कौन हैं तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड?

Mathias Boe की बात करें तो वह डेनमार्क के प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर हैं. उन्होंने यूरोपियन गेम्स 2015 में गोल्ड मैडल जीता था. साथ ही समर ओलंपिक्स 2012 में सिल्वर मैडल विजेता रहे थे. खबरों की माने तो Mathias Boe और तापसी पन्नू कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि तापसी ने कभी Mathias संग अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं तापसी

तापसी पन्नू के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तापसी एक एथलीट की भूमिका में हैं. इसके लिए तापसी ने काफी मेहनत की है और फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी फिल्म ‘लूप लपेटा’ में काम कर रही हैं. फिल्म में ताहिर राज भसीन भी अहम किरदार में हैं. साथ ही तापसी हसीन दिलरुबा फिल्म में भी नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement