रूस ट्रिप पर तापसी पन्नू, मॉस्को की एक इमारत को समझ बैठीं बंगला साहिब!

एक्ट्रेस इन दिनों काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर हैं और रूस के खूबसूरत नजारों का दीदार कर रही हैं. हाल ही में तापसी पन्नू रूस के एक मॉन्युमेंट को लेकर कन्फ्यूज हो गईं और उसे भारत के दिल्ली में स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारा समझ बैठीं.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है. वे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर हैं और रूस के खूबसूरत नजारों का दीदार कर रही हैं. वे फैंस को भी अपनी इस शानदार ट्रिप से रूबरू करा रही हैं. हाल ही में तापसी पन्नू रूस के एक मॉन्युमेंट को लेकर कन्फ्यूज हो गईं और उसे भारत के दिल्ली में स्थित बंगला साहि‍ब गुरुद्वारा समझ बैठीं. 

Advertisement

जब मॉस्को की इस इमारत को बंगला साहिब समझ बैठीं तापसी

दरअसल तापसी अपनी यात्रा के दौरान मॉस्को में अपनी बहन शगुन पन्नू संग खूब एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान वे केथ्रडल ऑफ क्राइस्ट द सेवियर में पहुंची. ये रूस की राजधानी के प्रमुख स्थलों में से एक हैं जहां ढेर सारे पर्यटक आते हैं. तापसी जब यहां पर पहुंची तो वे इस इमारत को देखकर काफी कन्फ्यूज हो गईं. दरअसल इसके गुंबद की बनावट हूबहू दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे से मिलती-झुलती थी. तापसी खुद भी इसे देखकर चकित रह गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस इमारत की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि- और मुझे लगा कि क्या? ये बंगला साहि‍ब है!

तापसी पन्नू द्वारा शेयर की गई फोटो

फैंस को लगाताक कर रहीं रूस ट्रिप से अपडेट

बता दें कि एक्ट्रेस लगातार फैंस को अपने रूस ट्रिप से अपडेट दे रही हैं. वे इस मौके को खूब एंजॉय कर रही हैं. आमतौर पर तापसी अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी रहती हैं. वे प्रोफेशनली काफी प्रॉमिसिंग हैं और उनके पास हर समय प्रोजेक्ट्स की भरमार रहती है. कुछ समय के अंदर ही एक्ट्रेस ने अपने पांव बॉलीवुड में जमा लिए हैं और वे लीडिंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं. 

Advertisement

 

PAK एक्टर फिरोज खान का बेतुका बयान- 'छोटी उम्र में शादी करो और एक से ज्यादा करो'

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा

तापसी पिछले साल अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स की फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी. इसमें उनके अपोजिट विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे होंगे. ये फिल्म 2 जुलाई को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वे रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, दो बारा और शाबाश मिट्ठू जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement