भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच हमेशा से हाई वोल्टेज रहा है. वर्ल्डकप में तो दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाता है. रविवार को टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था. हमेशा की तरह इस बार भी सभी को यकीन था की भारत ही ये मैच जीतेगी और इस मैच के पहले हुए दो प्रैक्टिस मैच में भारत का जबरदस्त गेम देखने को भी मिला था. मगर इस बार हुआ इसका ठीक उल्टा. क्रिकेट के इतिहास में किसी भी वर्ल्डकप टुर्नामेंट में ऐसा पहली बार देखने को मिला की भारत, पाकिस्तान से मैच हार गया. मगर इसके बाद विराट कोहली ने जो किया उसने सभी का दिल जीत लिया. सोनू सूद ने इस पर रिएक्ट भी किया है.
विराट कोहली के जेस्चर को किया गया पसंद
दरअसल मैच हाथ से निकलता देख विराट कोहली चिंतित तो थे मगर उन्हें भी अंदर से लगने लगा था कि ये मैच हाथ से निकल गया है और इसे जीत पाना बहुत मुश्किल है. विराट पाकिस्तान के गेम से खुश नजर आए. मैदान में मैच खत्म होने के बाद जब बाबर और रिजवान जश्न मनाने लगे तो भारत के कप्तान विराट कोहली ही वो पहले शख्स थे जिन्होंने चेहरे पर खुशी लिए दोनों खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी. दोनों देशों के बीच जितनी गर्मागर्मी देखने को मिलती है उस हिसाब से ये पल किसी सुखद एहसास से कम नहीं था. हार का गम सीने में दबाए विराट ने प्रतिद्वंदी टीम की जीत में खुशी जाहिर की. उन्होंने बाबर की पीठ थपथपाई और मोहम्मद रिजवान को गले से लगा लिया.
सोनू सूद ने की तारीफ
भले ही ये दृश्य कुछ सेकेंड का था मगर क्रिकेट के इतिहास के सुखद एहसासों में ये दर्ज हो गया. इस दौरान का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सभी विराट कोहली की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक्टर सोनू सूद ने भी ये खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- हां इंडिया जीत गई. मैच खत्म होने के बाद @imVkohli का वो एक हग कई सारी ट्रॉफियों के बराबर था. भूल गए? हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं.
T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान से हारा भारत, फैंस का अक्षय कुमार पर फूटा गुस्सा, हुए ट्रोल
स्टेडियम पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
देशवासियों को भारतीय क्रिकेट टीम से बहुत उम्मीदें थीं मगर भारत उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. पूरे मैच में पाकिस्तान ने भारत पर दबाव बनाकर रखा. कई सारे बॉलीवुड सितारे इस दौरान दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे. प्रीति जिंटा अपने हसबेंड संग पहुंची थीं. इसके अलावा अक्षय कुमार, मौनी रॉय और उर्वशी रौतेला भी इस दौरान भारतीय टीम को चीयर करती नजर आईं.
aajtak.in