बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी बात हमेशा बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर रखती हैं. एक्ट्रेस को इस वजह से कई दफा ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है. अपनी लेफ्ट आइडियोलॉजी की वजह से सोशल मीडिया पर वे कई गुटों के निशाने पर रहती हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस की किसी फिल्म के एक सीन को लेकर काफी बवाल मचा था और उसपर लोगों ने आपत्तिजनक बयान दिए थे. अब एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से इस मामले में एक्शन लेने की कवायद शुरू की है.
स्वरा भास्कर ने साउथ वेस्ट जिले के वंसत कुंज थाने में FIR दर्ज कराई है. ट्विटर पर स्वरा की एक पुरानी फिल्म के एक सीन पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक बयान और कमेंटस किये थे जिसकी शिकायत स्वरा भास्कर ने दिल्ली पुलिस को की थी. दिल्ली पुलिस ने IT एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अब पुलिस जल्द इस मामले में ट्विटर से जवाब मांगेगी और जानना चाहेगी कि आखिर किन-किन ट्विटर एकाउंट से ये ट्वीट किए गए थे.
आर्यन मामले पर बोलीं स्वरा
अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने हाल ही में आर्यन खान मामले में और लखीमपुर खीरी मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी थी. स्वरा ने ट्वीट किया- 'मंत्री का बेटा जिसने जानबूझ कर चार लोगों को मार डाला (वीडियो मे उसका सबूत भी है) वो घर में आराम कर रहा है जबकि शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान हैश लेने के कारण जेल में है. मतलब नए भारत में बर्बरता से किया मर्डर ज्वॉइंट स्मोक करने से ज्यादा स्वीकार है.'
Super Dancer Chapter 4 Winner: फ्लोरिना गोगोई बनीं शो की विनर, मिले 15 लाख रुपये
2 फिल्मों में नजर आएंगी स्वारा
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर पिछले बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुईं. रांझणा एक्ट्रेस अब फिल्म शीर कोरमा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में वे शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म पर अभी काम चल रहा है. इसके अलावा वे जहां चार यार मूवी का हिस्सा थे.
तनसीम हैदर