सुजैन खान ने फटी जींस में शेयर की फोटो, Ex हसबैंड ऋतिक ने कहा ये

फोटो में सुजैन ने सफेद रंग का स्टाइलिश टॉप पहन रखा है और पैरों में काले रंग की फटी जींस फ्लॉन्ट की. उस फोटो को शेयर करते हुए सुजैन कहती हैं- मैं कई बार खुद को एक लड़का महसूस करती हूं.

Advertisement
ऋतिक और सुजैन ऋतिक और सुजैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

फटी जींस को लेकर शुरू हुए बवाल पर हर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना स्टैंड साफ करने की कोशिश कर रही हैं. कोई सीएम तीरथ के बयान की निंदा कर रहा है तो कोई फटी जींस में अपनी फोटो शेयर कर तंज कस रहा है. नव्या ववेली नंदा, गुल पनाग के बाद अब एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी फटी जींस में फोटो शेयर की है. उनकी वो तस्वीर वायरल दिख रही है.

Advertisement

सुजैन खान की फटी जींस में फोटो

फोटो में सुजैन ने सफेद रंग का स्टाइलिश टॉप पहन रखा है और पैरों में काले रंग की फटी जींस फ्लॉन्ट की. उस फोटो को शेयर करते हुए सुजैन कहती हैं- मैं कई बार खुद को एक लड़का महसूस करती हूं. उनकी इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर ऋतिक रोशन भी खुद को इस पोस्ट पर कमेंट करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने हंसते हुए कह दिया- ये तो मस्त फोटो है.  ऋतिक की चुटकी पर सुजैन भी मजाकिया अंदाज में थैंक्यू कहती दिखीं.

बॉलीवुड का नया ट्रेंड

वैसे जिस मुहिम से साथ सुजैन ने खुद को जोड़ा है, उसकी शुरुआत अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने की थी. सबसे पहले उन्होंने ही फटी जींस में फोटो भी शेयर की थी और सीएम तीरथ को उनकी मानसिकता बदलने की नसीहत भी दे डाली थी. उनके उस बयान के बाद ही बॉलीवुड में फटी जींस का ट्रेंड चल पड़ा और कई सेलेब्स ने इसे अपना समर्थन दिया. वैसे एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फटी जींस में फोटो शेयर की थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक उनका स्टैंड बॉलीवुड से थोड़ा जुदा दिखाई पड़ा. उन्होंने फोटो जरूर फटी जींस में शेयर की, लेकिन ये भी कह दिया कि कपड़े पहनने का ठीक सेंस होना जरूरी है. उनके बयान पर काफी बवाल खड़ा हुआ था.

Advertisement

सीएम तीरथ ने क्या कहा था?

सीएम तीरथ के विवादित बयान की बात करें तो उन्होंने ये एक कार्यक्रम के दौरान दिया था. कहा गया था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है. उनके इसी बयान के बाद फटी जींस वाले ट्रेंड को हवा मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement