Hrithik की Ex-वाइफ सुजैन खान ने की Saba Azad की तारीफ, एक्टर संग है अफेयर की चर्चा

सुजैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा आजाद के सिंग‍िग परफॉर्मेंस की खूब सराहना की है. उन्होंने लिखा 'क्या कमाल की शाम थी. तुम सुपर कूल और सुपर टैलेंट हो @sabaazad'. सुजैन का यह कहना सबा के लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. सबा ने सुजैन के पोस्ट को री शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

Advertisement
सुजैन खान सुजैन खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • सुजैन ने की सबा आजाद की तारीफ
  • ऋत‍िक संग सबा के अफेयर की चर्चा

एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ लाइमलाइट में है. एक्टर को कुछ समय पहले मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. बाद में पता चला कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्क‍ि एक्ट्रेस सबा आजाद हैं. मिस्ट्री गर्ल का खुलासा होने के बाद दोनों को फिर से एक साथ देखा गया और डेट‍िंग की खबरें और तेज हो गई. अब इस बीच ऋत‍िक की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने सबा के एक परफॉर्मेंस की तारीफ की है. 

Advertisement

सुजैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा आजाद के सिंग‍िग परफॉर्मेंस की खूब सराहना की है. उन्होंने लिखा 'क्या कमाल की शाम थी. तुम सुपर कूल और सुपर टैलेंट हो @sabaazad'. सुजैन का यह कहना सबा के लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. सबा ने सुजैन के पोस्ट को री शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा 'थैंक्यू मेरी Suzie कल रात तुम वहां थी इसल‍िए बहुत खुश हूं.' 

Rudra Trailer: सीर‍ियल किलर की तलाश में अजय देवगन, एक्शन अवतार में आया रुद्र, इस दिन होगी रिलीज

सुजैन खान इंस्टा स्टोरी

सुजैन से सबा की पहले से पहचान? 

सुजैन का यह पोस्ट सबा संग उनके अच्छे रिश्तों की भी हिंट दे रहा है. वैसे सबा और ऋत‍िक वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं इसपर अभी संशय बना हुआ है. पिछले दिनों जब सबा से इस संबंध में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इसे टाल दिया था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताब‍िक ऋत‍िक और सबा किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं. 

Advertisement

 

TKSS: Madhuri Dixit संग Kapil Sharma ने किया फ्लर्ट, पूछा- लोगों के फ्लर्ट करने पर कैसा लगता है?

नसीरुद्दीन शाह के बेटे संग रिलेशनश‍िप में थीं सबा

खबरों के मुताब‍िक ऋत‍िक और सबा की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड के जर‍िए हुई थी. सबा एक एक्टर और सिंगर हैं. नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ उन्होंने कई सिंग‍िग परफॉर्मेंस दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो सबा और इमाद लिव इन रिलेशनश‍िप में थे. दोनों ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement