फिर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल? दोस्त के वेडिंग रीसेप्शन में साथ आए नजर

डॉक्टर ऋषिकेश पाई की बेटी अन्विषा की सगाई में सुष्मिता ने चार चांद लगाए. सुष्मिता संग रोहमन शॉल भी हैंडसम लुक में पहुंचे थे. दोनों सेलेब्स की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. दोनों को साथ देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद वह एक बार फिर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

Advertisement
रोहमन शॉल, सुष्मिता सेन रोहमन शॉल, सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त बने हुए हैं. दोनों को कई बार साथ में देखा जा चुका है. एक बार फिर से सुष्मिता और रोहमन साथ नजर आए हैं. दोनों को डॉक्टर ऋषिकेश पाई की बेटी की शादी के रीसेप्शन में देखा गया. उनके साथ सुष्मिता की बेटी रेनी और अलीशा भी थीं. सुष्मिता और रोहमन की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दोनों फिर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement

फिर रिश्ते में आए सुष्मिता-रोहमन?

डॉक्टर ऋषिकेश पाई की बेटी अन्विषा की सगाई में सुष्मिता ने चार चांद लगाए. सुष्मिता संग रोहमन शॉल भी हैंडसम लुक में पहुंचे थे. साथ ही उनकी बेटियां रेनी और अलीशा थीं. दोनों सेलेब्स की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. सुष्मिता और रोहमन संग दोनों बच्चियों को ऑल ब्लैक अवतार में देखा जा सकता है. 

फोटोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. फैंस अंदाजा लगा रह हैं कि कहीं सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता एक बार फिर तो शुरू नहीं हो गया. दोनों को इससे पहले भी कई बार साथ में समय बिताते हुए देखा जा चुका है. सुष्मिता और रोहमन शॉल ने एक दूसरे को दो सालों से ज्यादा समय के लिए डेट किया था. अपने ब्रेकअप का ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए किया था. दोनों अलग तो हो गए, लेकिन फिर भी साथ में घूमते नजर आते थे.

Advertisement

ललित मोदी के साथ था रिश्ता

रोहमन के बाद सुष्मिता सेन ने बिजनसमैन ललित मोदी को डेट कर रही थीं. ललित ने इस रिश्ते का ऐलान ट्विटर पर किया था. हालांकि सुष्मिता ने कभी उनके साथ अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं डाली और ना ही कभी उनका नाम अपने किसी कैप्शन में लिया. ललित से सुष्मिता सेन के ब्रेकअप की वजह भी रोहमन शॉल को ही माना गया था. दोनों के अलग होने से पहले सुष्मिता और रोहमन को साथ आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखने जाते देखा गया था. अब दोनों सही में दोबारा रिश्ते में हैं या नहीं, ये तो उन्हें ही पता है.

सुष्मिता और रोहमन के करियर की बात करें तो शॉल एक मॉडल हैं. जल्द ही वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. अपनी फिल्म में उन्हें कश्मीरी शख्स की भूमिका निभाते देखा जाएगा. वहीं सुष्मिता सेन फिल्म ताली में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह ट्रांसवुमन गौरी सावंत का किरदार निभाती दिखेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement