बारिश के लिए सुष्मिता सेन का प्यार, खुले आसमान के नीचे जमकर नाचीं एक्ट्रेस

सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने बार‍िश के मौसम से अपने प्यार को बयां किया है. उनका लेटेस्ट पोस्ट खुले आसमान के नीचे श‍िव की धुन पर डांस वीड‍ियो है.

Advertisement
सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • पहाड़ों के बीच सुष्म‍िता का वेकेशन
  • वीड‍ियो शेयर कर बार‍िश से अपने प्यार को किया बयां
  • शेयर किए दो पोस्ट

बार‍िश का मौसम किसे नहीं पसंद है. मोर भी बादलों को देख खुशी से झूम उठते हैं, ऐसे में इंसान का दिल कैसे ना पिघले. सुष्मिता सेन ने भी बार‍िश का मजा लेते हुए इसमें भीग जाने का पूरा आनंद उठाया. उन्होंने तस्वीर तो साझा की साथ ही खूबसूरत डांस वीड‍ियो भी शेयर किया है. 

बार‍िश से है एक्ट्रेस को प्यार 

सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने बार‍िश के मौसम से अपने प्यार को बयां किया है. उनका लेटेस्ट पोस्ट खुले आसमान के नीचे श‍िव की धुन पर डांस वीड‍ियो है. वे लिखती है- #rains #flowoflife #carefree #abandonment और श‍िव की धुन, खुश‍ियां, प्रीतम श‍िखरे ने मुझसे कहा ठंड लग जाएगी राजकुमारी लेक‍िन बार‍िश में नाचने से मैं खुद को रोक नहीं सकती बचपन से ही. एक छोटा सा हिस्सा शेयर कर रही हूं जिंदगी की धुन के साथ बहते हुए. 

Advertisement

उनका यह वीड‍ियो वाकई काबिले तारीफ है. इससे पहले उन्होंने बादलों से घ‍िरे पहाड़ और हर‍ियाली के बीच से अपनी फोटो शेयर कर लिखा था- 'भाग्यशाली, ऐसा महसूस हो रहा है. मैं इसे ढूंढती नहीं हूं...महसूस करती हूं. अच्छे और बुरे हर पल में, मैं जोर से कहती हूं कि मैं खुशक‍िस्मत हूं. और फिर, प्यार, आभार, किसी को जानने की ललक, आशीर्वाद की भावनाएं उमड़ पड़ती है.'

KBC 13: खास है अमिताभ की यह जैकेट, बेटे अभिषेक ने दिया था तोहफा, पोती का गिफ्ट भी है शानदार

पहाड़ों में छुट्ट‍ियां बिता रहीं सुष्म‍िता 

उनके दोस्त और फैंस भी सुष्मिता के इस पोस्ट पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वैसे प्रकृति के करीब सुष्म‍िता की यह पोस्ट किसी को भी ऐसी जगह पर घूमने जाने को मजबूर कर देगा. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस पहाड़ी इलाके में कुछ पल बिता रही हैं. 

Advertisement

BB OTT विनर दिव्या अग्रवाल को बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म का मिला ऑफर!

सुष्म‍िता सेन को पिछली बार आर्या में देखा गया था. हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज इस सीरीज ने बेहद पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. सुष्मिता के परफॉर्मेंस को भी हर किसी ने सराहा था.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement