Aarya 2 के ट्रेलर को मिले 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज, Sushmita Sen बोलीं 'I love you'

वेब सीरीज आर्य को बनाने के बारे में सुष्मिता सेन ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस सीरीज की वजह से उन्हें दोबारा फिल्ममेकिंग की कला से प्यार हो गया है. उन्होंने कहा, 'हमने आर्या सीजन 1 को किसी उम्मीद के साथ नहीं बनाया था. हमारी 500 लोगों की टीम ने अपने दिल और जान से इसपर काम किया था. इसे दर्शकों का जितना प्यार मिला, उसे देखते हुए मुझे फिल्में बनाने की कला से दोबारा प्यार हो गया है.'' 

Advertisement
आर्या 2 के ट्रेलर में सुष्मिता सेन आर्या 2 के ट्रेलर में सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • आर्या 2 का ट्रेलर हुआ हिट
  • ट्रेलर को मिले 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज
  • सुष्मिता ने फैंस पर लुटाया प्यार

सुष्मिता सेन वेब सीरीज 'आर्या 2' का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है. इस सीरीज का ट्रेलर कुछ समय पहले ही आया है और इसे 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अपनी सीरीज को और उसके ट्रेलर को मिल रहे प्यार से सुष्मिता सेन बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को प्यार और सराहना के लिए शुक्रिया कहा है.

Advertisement

आर्या के रूप में एक फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ''आर्या 2 के सनसनीखेज ट्रेलर को सभी ने भरपूर प्यार दिया है. 30 मिलियन व्यूज के लिए फैंस का शुक्रिया. मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं.''

Arya 2 Trailer: पति की मौत का बदला लेने शेरनी बनकर लौटी 'आर्या', दमदार रोल में Sushmita Sen

आर्या की वजह से हुआ फिल्ममेकिंग से प्यार

वेब सीरीज आर्या को बनाने के बारे में सुष्मिता सेन ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस सीरीज की वजह से उन्हें दोबारा फिल्ममेकिंग की कला से प्यार हो गया है. उन्होंने कहा, 'हमने आर्या सीजन 1 को किसी उम्मीद के साथ नहीं बनाया था. हमारी 500 लोगों की टीम ने अपने दिल और जान से इसपर काम किया था. इसे दर्शकों का जितना प्यार मिला, उसे देखते हुए मुझे फिल्में बनाने की कला से दोबारा प्यार हो गया है.'' 

Advertisement

इस दिन आएगा नया सीजन

राम माधवानी द्वारा निर्मित और निर्देशित 'आर्या' के दूसरे सीजन में सुष्मिता सेन अपने लिए अपनों से ही लड़ती नजर आएंगी. अपने परिवार को बचाने के लिए सुष्मिता सेन का किरदार आर्या किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. इस सीजन में आर्या को उसके पति की मौत पीछे के जिम्मेदार लोगों के बारे में पता चलेगा. फिर आर्या अपने पति की मौत का बदला लेती दिखेगी. 'आर्या' 10 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement