रिया के घर NCB की रेड, सुशांत की बहन बोलीं- Good going

शुक्रवार को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. उनके घर पर घंटों तक छापेमारी भी की गई. दरअसल शोविक का नाम कई ड्रग पैडलर्स संग कनेक्शन को लेकर सामने आए हैं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत-श्वेता सिंह कीर्त‍ि सुशांत सिंह राजपूत-श्वेता सिंह कीर्त‍ि

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स को लेकर हुए खुलासे के बाद नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया. एनसीबी की इस कार्रवाई के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह राजपूत ने डिपार्टमेंट की तारीफ की है. 

श्वेता ने ट्वीट किया- 'बहुत अच्छे NCB...धन्यवाद भगवान'. बता दें शुक्रवार को एनसीबी ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. उनके घर पर घंटों तक छापेमारी भी की गई. दरअसल शोविक का नाम कई ड्रग पैडलर्स संग कनेक्शन को लेकर सामने आए हैं. जैद और बसित परिहार के साथ एनसीबी की बातचीत के दौरान भी उन्होंने शोविक संग कॉन्टैक्ट की बात कबूली थी. जैद, बस‍ित और शोविक इस वक्त एनसीबी की गिरफ्त में हैं.

Advertisement

केस से सैमुअल मिरांडा का नाम भी जुड़ा हुआ है. उनपर आरोप है कि सैमुअल ड्रग की खरीद-फरोख्त में अहम रोल निभाता था. शोविक के कहने पर वो ही जैद से ड्रग लेता था और उसे पैसे देता था. इनके अलावा कैज इब्राहिम का नाम भी लिया जा रहा है. बताया गया है कि कैज इब्राहिम के जर‍िए शोविक और उनके दोस्तों को ड्रग सप्लाई दी जाती थी.

मालूम हो कि सुशांत सुसाइड केस में पहले जहां एक्टर के सुसाइड या मर्डर वाली कड़ी पर जांच चल रही थी, वहीं पिछले दिनों रिया के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर कई राज से पर्दाफाश हुआ है. रिया अब तक ड्रग्स लेने की बात को नकारती चली आई है लेक‍िन उनके व्हाट्सएप चैट को देखें तो यह कुछ और ही बताती है. आजतक को दिए इंटरव्यू में रिया ने यहां तक कहा था कि वे सुशांत को ऐसा करने से रोकती थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement