सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताया- रिया करती थी सुशांत के कॉर्ड से शॉपिंग

14 जून को भी जब सुशांत की मौत हुई थी, उस समय सिद्धार्थ पिठानी वहां मौजूद थे. ऐसे में एजेंसियों ने सिद्धार्थ से कई मौकों पर लंबी पूछताछ की है. सिद्धार्थ ने भी कई ऐसी जानकारी दी हैं जिन्हें जान हैरानी भी हुई है और कई तरह से सवाल भी उठे हैं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सिद्धार्थ पिठानी का नाम कई बार सामने आया है. 14 जून को भी जब सुशांत की मौत हुई थी, उस समय सिद्धार्थ पिठानी वहां मौजूद थे. ऐसे में एजेंसियों ने सिद्धार्थ से कई मौकों पर लंबी पूछताछ की है. सिद्धार्थ ने भी कई ऐसी जानकारी दी हैं जिन्हें जान हैरानी भी हुई है और कई तरह से सवाल भी उठे हैं.

Advertisement

सिद्धार्थ ने सीबीआई से हर पहलू पर विस्तार से बात की है. वे बताते हैं- मैं 2017 में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था. उस सयम मैं आयुष शर्मा के टच में आया था. उन्होंने मुझे मुंबई आने का न्योता दिया था और कहा था कि वहां बेहतर काम मिलेगा. मैं मुंबई पहुंचा और मुझे सुशांत के Capri Heights वाले घर पर लाया गया.

सिद्धार्थ ने इस बात की भी जानकारी दी कि उस समय उन्हें सुशांत के प्रोजेक्ट ड्रीम्स150 के लिए काम करने को कहा गया था. उन्हें बताया गया था कि उस काम के उन्हें कोई पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन सुशांत सभी रोजमर्रा के खर्चे देखा करेंगे.

प्रियंका-रिया के खराब रिश्ते

पूछताछ के दौरान इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सुशांत की बहन प्रियंका के रिया संग अच्छे रिश्ते नहीं थे. इस सिलसिले में एक किस्सा शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने बताया है- एक बार मैं, आयुष, सुशांत, रिया, उनकी बहन प्रियंका पिकनिक मनाने के लिए पावना गए थे. वहां एक फॉर्महाउस पर रुके थे. हम सभी ने वहां दो-तीन दिन बिताए थे. लेकिन वहां पर प्रियंका और रिया की लड़ाई हो गई थी. उस लड़ाई में सुशांत ने रिया का साथ दिया था. इसके बाद प्रिंयका और उनके पिता दो दिन बाद सुशांत का घर छोड़ चले गए थे.

Advertisement

अब सिद्धार्थ पिठानी ने जांच एजेंसियों को ये बड़ा बयान दिया है. उनका ये कहना कि प्रियंका और रिया के बीच झगड़ा हुआ था, ये इस बात को दिखाता है कि रिया के सुशांत के परिवार संग ज्यादा अच्छे रिश्ते नहीं थे. वैसे सिद्धार्थ ने तो इस बात का भी जिक्र किया है कि प्रियंका सुशांत के स्टाफ संग गाली-गलौज किया करती थीं.

सुशांत का घर भूतिया?

सुशांत मामले में एक दलील ये भी दी गई है कि उनका एक घर भूतिया था. बयानों में बताया गया है कि सुशांत इस बात से खासा परेशान थे. अब जब इस बारे में सिद्धार्थ से सवाल पूछे गए, तब उन्होंने भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन दिया है. उस बारे में सिद्धार्थ ने कहा- जब तक मैं वहां रहा था, मैं तो वीडियो एडिटिंग का काम कर रहा था. लेकिन Capri heights में सुशांत खुद को सहज महसूस नहीं कर रहे थे. उन्हें लग रहा था कि ये घर भूतिया है. रिया और शौविक भी जब वहां रह रहे थे,उन्हें भी घर भूतिया ही लगा.

सिद्धार्थ के मुताबिक इन्हीं घटनाओं की वजह से सुशांत ने अपना वो वाला घर छोड़ दिया था. वे वॉटर स्टोन्स रिसॉर्ट में आ गए थे. वहां वे रिया चक्रवर्ती संग ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहे थे. सिद्धार्थ बताते हैं कि ये वो समय था जब सुशांत ने अपने काम पर ध्यान छोड़ दिया था. सुशांत ने अपने ड्रीम्स 150 प्रोजेक्ट पर भी काम छोड़ दिया था.

Advertisement

इसके बाद सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई से हैदराबाद का सफर तय किया था और वे कुछ समय तक अपने पिता संग ही रहे. एजेंसी को सिद्धार्थ ने बताया था कि उनके पिता को बिजनेस में कुछ नुकसान हुआ था, इसलिए उनकी मदद के लिए वे हैदराबाद गए थे.

सिद्धार्थ पिठानी ने पूछताछ के दौरान ये भी बताया है कि इसी साल जनवरी के महीने में सुशांत थोड़ा परेशान थे. वे फिल्मों से भी ब्रेक लेने पर विचार कर रहे थे. उनके मुताबिक सुशांत ने उन्हें फोन कर वापस आने को कहा था. सिद्धार्थ ने बताया था कि सुशांत फिर ड्रीम्स 150 प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना चाहते थे. वे उन्हें इस बार पैसे भी देने को तैयार थे. सुशांत की सिफारिश पर सिद्धार्थ फिर सुशांत संग रहने आ गए थे. वे Mount Blanc में सुशांत संग रहने लगे थे.

फिल्मों से चाहते थे ब्रेक

सुशांत के एक्टिंग से ब्रेक लेने पर सिद्धार्थ ने कहा था- सुशांत ने कहा था कि वो अपनी सभी जरूरत की चीजें बेच देगा और एक्टिंग से ब्रेक लेगा. वो पावना डैम फॉर्महाउस में रहने का विचार कर रहा था. उसने कहा था कि तीस हजार रुपये में महीने का खर्चा चलाना होगा. सुशांत वहां जाकर खेती करना चाहते थे.

Advertisement

अब सिद्धार्थ पिठानी का ये बयान भी कई सवाल खड़े करता है. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि सुशांत अचानक से फिल्मों से ब्रेक लेने का विचार कर रहे थे. वे खेती क्यों करना चाहते थे?

कई मौकों पर ये बात भी सामने आई है कि रिया चक्रवर्ती की वजह से सुशांत का काफी खर्चा होता था. अब ऐसा ही कुछ बयान सिद्धार्थ पिठानी ने भी दिया है. सिद्धार्थ ने कहा है- जब मैंने सुशांत से रिया के बारे में पूछा तो वे रोने लगे. वो कह रहे थे कि उन्हें सभी ने छोड़ दिया है. तब मैंने उन्हें कहा था कि मैं उनके साथ रहूंगा. जब मैंने इस बारे में मैनेजर सैमुअल से पूछा तो उन्होंने बताया कि रिया सुशांत के कॉर्ड के जरिए काफी शॉपिंग करती है.

पूछताछ के दौरान सिद्धार्थ ने सुशांत की चंडीगढ़ ट्रिप का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में सुशांत ने उनसे कहा था कि उन्हें एक महीने के लिए बहनों के पास जाना है. इसके बाद सिद्धार्थ,सुशांत, मीतू और बॉडीगार्ड चंडीगढ़ के लिए निकल गए थे. सिद्धार्थ के बयान के मुताबिक क्योंकि रास्ता लंबा था इसलिए वे सभी अहमदाबाद और गुरुग्राम रुकते हुए गए थे. सिद्धार्थ की माने तो गुरुग्राम में सुशांत की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उन्हें सास लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही थी. सिद्धार्थ पिठानी बताते हैं कि उस वक्त उन्होंने सुशांत को वहीं दवाई दी थी जो डॉक्टर केसरी चावड़ा ने बताई थी. दवाई के बाद सुशांत बेहतर महसूस कर रहे थे.

Advertisement

सुशांत ने छोड़ी दवाई

लेकिन सिद्धार्थ पिठानी के बयान से लगता है कि सुशांत चंडीगढ़ भी लंबे समय तक नहीं रहे थे. कुछ ही दिनों में सुशांत ने सिद्धार्थ को फोन कर बताया था कि उन्हें फिर मुंबई जाना होगा. इसके बाद सिद्धार्थ बताते हैं कि उन्होंने सुशांत को लगातार समय पर दवाइयां दी थीं. वो बेहतर महसूस भी करने लगे थे. सिद्धार्थ कहते हैं- सुशांत लगातार वर्क आउट कर रहे थे. उन्हें रूमी जाफरी और आनंद गांधी के जरिए एक फिल्म का भी ऑफर मिला था. सुशांत ने कहा था कि अब वे ठीक हैं और दवाइयों की जरूरत नहीं है. मैंने तो उन्हें कहा था कि अचानक दवाई ना छोड़ी जाए.

सिद्धार्थ बताते हैं कि सुशांत की जून में फिर तबीयत खराब हुई थी. वे परेशान रहने लगे थे. आठ जून को याद करते हुए वे कहते हैं- सुबह साढ़े ग्यारह बजे रिया ने अपना बैग पैक किया और वे घर छोड़ चली गई थीं. सुशांत, रिया से गले मिले थे. इसके बाद सुशांत की बहन मीतू वहां आई थीं. मीतू लगातार सुशांत को खाने के लिए कह रही थीं,लेकिन उन्होंने कुछ नहीं खाया. मीतू,सुशांत से बात करना चाहती थीं,लेकिन वो कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहा था. जब तक मीतू वहां रही थीं, सुशांत पुराने दिनों को याद कर भावुक हो जाया करते थे.

Advertisement

दिशा सालियान की मौत से परेशान

सिद्धार्थ पिठानी ने दिशा सालियान की मौत पर भी विस्तार से बताया है. सिद्धार्थ की माने तो सुशांत, दिशा की मौत से काफी डर गए थे. क्योंकि बार-बार ये कहा जा रहा था कि सुशांत की मैनेजर की मौत हुई है, ये बात सुशांत को खटक रही थी. सिद्धार्थ बताते हैं सुशांत उस समय इतना डर गए थे कि वे चाहते थे कि वे उनके साथ ही रहें.

बयान के जरिए एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. सिद्धार्थ के मुताबिक दिशा की मौत के बाद सुशांत चाहते थे कि हार्ड ड्राइव से उनकी सभी वीडियोज को डिलीट कर दिया जाए. सिद्धार्थ बताते हैं कि सुशांत के कहने पर उन्होंने सभी वीडियोज को डिलीट कर दिया था. उस समय क्योंकि दिशा की मौत को सुशांत से जोड़ा जा रहा था, इसलिए एक्टर तनाव में आ गए थे. सिद्धार्थ बताते हैं इस घटना के बाद 10 जून को मीतू भी सुशांत का घर छोड़ चली गई थीं. उन्होंने बताया था कि वे अपनी बेटी को मिस कर रही थीं, इसलिए चली गई थी.

इसके बाद घटना वाले दिन को याद करते हुए सिद्धार्थ ने सीबीआई को बारीकी से सबकुछ बताया है. वे कहते हैं- 14 जून को  10.30 मैं तो गाना सुन रहा था. तब मेरे पास केशव आया कि सुशांत दरवाजा नहीं खोल रहा है. फिर मैंने कोशिश की लेकिन सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला. मैंने फिर दीपेश को भी बुलाया और हम दोनों ने साथ में दरवाजा नॉक किया,लेकिन कोई जवाब नहीं आया. उस समय मीतू दी का भी फोन आया मेरे पास. उन्होंने कहा कि सुशांत फोन नहीं उठा रहा था, तब मैंने उन्हें बताया कि सुशांत दरवाजा नहीं खोल रहा है.

Advertisement

घटना वाले दिन क्या हुआ?

सिद्धार्थ बताते हैं इसके बाद चाबी वाले को बुलाने का फैसला हुआ. जब दीपेश को कोई चाबीलावा नहीं मिला, तब सिद्धार्थ ने खुद ही गूगल के जरिए एक चाबी वाले को बुलाया. सिद्धार्थ ने उस चाबीवाले को लॉक की फोटो भी व्हाट्सएप की थी. इसके बाद चाबीवाला अपने एक साथी संग आया था. अब सिद्धार्थ पिठानी की माने तो ताला खोलने में जरूरत से ज्यादा टाइम लग रहा था. उसी बात को ध्यान में रखते हुए ताला तोड़ने के लिए कहा गया था. ताला तोड़ने के बाद सिद्धार्थ और दीपेश, सुशांत के रूम में गए थे. उस बारे में सिद्धार्थ कहते हैं- कमरे में काफी अंधेरा था. इसलिए हमने पहले लाइट जलाई. हमने देखा सुशांत पंखे से लटका हुआ था. उसने हरे रंग के कुर्ते का इस्तेमाल किया था. उसके पैर बिस्तर की तरफ थे मुंह शीशे की तरफ था. मैंने ये देख तुंरत मीतू दी को फोन मिलाया और सबकुछ बताया. उसी समय मैंने एंबुलेंस को भी बुला लिया था. तब तक मुझे सुशांत की बहन नीतू का भी फोन आ गया था. उन्होंने सबकुछ सुना और फिर फोन रख दिया.

अब इस मोड़ पर सिद्धार्थ पिठानी ने बड़ा बयान दिया है. इस बात पर काफी विवाद रहा कि आखिर बिना पुलिस के आए सुशांत की बॉडी नीचे क्यों उतारी गई थी. इस सिलसिले में सिद्धार्थ कहते हैं- नीतू सिंह का का फोन आया था. वो पूछ रही थीं कि सुशांत को कहा रखा गया है. मैंने बताया था कि वो अभी भी पंखे से लटके हुए हैं. उस समय मैंने सुना था कि नीतू के पति कह रहे थे कि बॉडी को नीचे उतार लिया जाए. 

सिद्धार्थ के मुताबिक इसके बाद एक चाकू के जरिए सुशांत के फंदे को काटा गया था. वो बताते हैं- मैंने नीरज को बोल चाकू मंगवाया था. फिर दीपेश पलंग पर चढ़ा और उसने उस फंदे को काटा. फिर हमने सुशांत को बिस्तर के उल्टे साइड पर रख दिया था. तब मीतू दी ने पूछा था कि अगर सुशांत जिंदा है. तब मैंने सुशांत को CPR देने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक ब्रान्द्रा पुलिस आ गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement