जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई उस दौरान अक्षय कुमार बॉलीवुड से पहले एक्टर थे जिन्होंने फिल्मों की शूटिंग शुरू की थी. अक्षय कुमार पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों में सक्रिय हैं और हर साल ढेर सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. कोरोना काल में भी अक्षय कुमार के पास फिल्मों की कमी नहीं है. उनके पास कई सारी फिल्में हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है बेल बॉटम जिसकी शूटिंग वे कर रहे हैं. यही नहीं जल्द ही इस फिल्म का पहला टीजर भी आने वाला है.
सूत्रों की मानें तो बेल बॉटम की टीम ने ये निर्णय लिया है कि वे फिल्म का 1 मिनट लंबा टीजर जारी करेंगे. प्रोमो तैयार हो चुका है और बस उसे फिलहाल फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. फिल्म का टीजर 4 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है मगर इसमें एक या दो दिन की देरी भी हो सकती है. मगर सोर्स के मुताबिक इतना तो क्लियर है कि टीजर वीडियो अक्टूबर के पहले हफ्ते में रिलीज कर दिया जाएगा.
सोर्स के मुताबिक फिल्म के टीजर में इसकी कहानी को लेकर बहुत ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया जाएगा. फिल्म के रिलीज होने में अभी करीब 6 महीने का समय है मगर फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और लीड एक्टर अक्षय कुमार का ही आइडिया था कि फिल्म के रिलीज से इतना पहले इसका टीजर दर्शकों तक पहुंचाया जाए.
अप्रैल 2021 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 80S में हुए प्लेन हाईजैक की कहानी होगी. इसमें लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में वाणी कपूर, अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं और ये फिल्म अप्रैल 2021 को रिलीज की जाएगी. हाल ही में फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी की गई है.
aajtak.in