लूडो का ट्रेलर देख बढ़ी आमिर की बेताबी, पूछा- फिल्म के लिए कितना इंतजार करना होगा?

सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी फिल्म लूडो का ट्रेलर देख कर काफी उत्साहित हुए हैं और उन्होंने पूछ लिया है कि इस फिल्म को देखने के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

हाल ही में अनुराग बासु की फिल्म लूडो का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कॉमेडी फिल्म का इंतजार तो सभी को बेसब्री से रहता है. ऊपर से अगर वो मल्टीस्टारर फिल्म हो तब को बात ही कुछ और है. जबसे लूडो फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से इस फिल्म को लेकर लोगों की बेकरारी बढ़ गई है. सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी इस फिल्म का ट्रेलर देख कर काफी उत्साहित हुए हैं और उन्होंने पूछ लिया है कि इस फिल्म को देखने के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा. 

Advertisement

आमिर खान ने कहा कि- क्या ट्रेलर है! हैट्स ऑफ बासु. पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. इसे देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता. कब तक वेट करना पड़ेगा? बासु क्यों ना आप इंडस्ट्री के अपने कुछ दोस्तों के लिए फिल्म की वर्चुअल स्क्रीनिंग रखें. ढेर सारा प्यार. ट्रेलर की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर और सान्या मल्होत्रा जैसी दमदार कास्ट नजर आ रही है. ये फिल्म बटरफ्लाई इफेक्ट से प्रेरित है. फिल्म के टेलर में अभिषेक बच्चन निगेटिव शेड में हैं जबकि लंबे बालों में राजकुमार राव के यूनीक लुक ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है.

 


देखें: आजतक LIVE TV

लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी आमिर

लूडो पहले अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी मगर इस कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका. फिलहाल लूडो की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है. आमिर खान की बात करें तो वे फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर इनदिनों दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement