Sunny Leone Song Sharam Lihaaj Out: सनी का गाना 'शर्म लिहाज' रिलीज, वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट

सनी लियोनी अपने लटकों झटकों से एक बार फिर फैंस को दीवाना बनाने आ गई हैं. एक्ट्रेस का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसका नाम है शर्म लिहाज. जैसे कि इसके टाइटल से मालूम पड़ता है ये गाना शरारतों से भरा है. सनी के गाने को हमेशा की तरह फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है.

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • सनी लियोनी का नया गाना रिलीज
  • वेडिंग वाइब्स देता है सनी का गाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया सॉन्ग शर्म लिहाज रिलीज हो गया है. साक्षी होलकर की आवाज में ये पैपी सॉन्ग आपको झूमने को मजबूर कर देगा. गाना रिलीज होते ही हिट हो गया है.

सनी लियोनी ने दिखाए लटके झटके
सनी लियोनी का ये गाना वेडिंग सीजन्स को डेडिकेट है. इसमें संगीत की मस्ती और शरारत सब कुछ है. सनी लियोनी गाने में बेहद खूबसूरत लगी हैं. गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक दिया है सोनल प्रधान ने. सनी लियोनी के इस गाने को कोरियोग्राफर और डायरेक्टर विष्णु देवा ने किया है. सनी लियोनी के लटके  झटकों की फैंस तारीफ कर रहे हैं. सनी के डांस मूव्स ने एक बार साबित कर दिया कि वे बेहतरीन डांसर हैं.

Advertisement

बेटे की शादी में Javed Akhtar ने नई नवेली बहू के साथ किया डांस, खूबसूरत हैं Farhan Akhtar-Shibani Dandekar की वेडिंग फोटोज
 

देखें गाना...

गाने को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सनी लियोनी के बैक टू बैक कई म्यूजिक वीडियोज रिलीज हो रहे हैं. इससे  पहले सनी का गाना मधुबन में राधिका नाचे आउट हुआ था. इस गाने पर खूब विवाद छिड़ा था. ट्रोल्स ने गाने के लिरिक्स पर सवाल उठाए थे. लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. इस विवाद के चलते गाने को जबरदस्त चर्चा मिली थी.

'बॉडी बिल्डर' बनीं Rakhi Sawant, Salman Khan जैसे 8 पैक एब्स, बोलीं- मेहनत रंग लाई
 

सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सिर्फ हिंदी फिल्मों में नहीं  बल्कि तमिल, मलयाली फिल्मों में भी एक्टिवली काम करती हैं. सनी के पास काम की कमी नहीं है. वे फिल्मों में आइटम डांस करती हैं. उनके डांस नबंर्स हिट रहते हैं.

Advertisement

तो आपने देखा सनी लियोनी का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement