बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया सॉन्ग शर्म लिहाज रिलीज हो गया है. साक्षी होलकर की आवाज में ये पैपी सॉन्ग आपको झूमने को मजबूर कर देगा. गाना रिलीज होते ही हिट हो गया है.
सनी लियोनी ने दिखाए लटके झटके
सनी लियोनी का ये गाना वेडिंग सीजन्स को डेडिकेट है. इसमें संगीत की मस्ती और शरारत सब कुछ है. सनी लियोनी गाने में बेहद खूबसूरत लगी हैं. गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक दिया है सोनल प्रधान ने. सनी लियोनी के इस गाने को कोरियोग्राफर और डायरेक्टर विष्णु देवा ने किया है. सनी लियोनी के लटके झटकों की फैंस तारीफ कर रहे हैं. सनी के डांस मूव्स ने एक बार साबित कर दिया कि वे बेहतरीन डांसर हैं.
देखें गाना...
गाने को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सनी लियोनी के बैक टू बैक कई म्यूजिक वीडियोज रिलीज हो रहे हैं. इससे पहले सनी का गाना मधुबन में राधिका नाचे आउट हुआ था. इस गाने पर खूब विवाद छिड़ा था. ट्रोल्स ने गाने के लिरिक्स पर सवाल उठाए थे. लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. इस विवाद के चलते गाने को जबरदस्त चर्चा मिली थी.
'बॉडी बिल्डर' बनीं Rakhi Sawant, Salman Khan जैसे 8 पैक एब्स, बोलीं- मेहनत रंग लाई
सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सिर्फ हिंदी फिल्मों में नहीं बल्कि तमिल, मलयाली फिल्मों में भी एक्टिवली काम करती हैं. सनी के पास काम की कमी नहीं है. वे फिल्मों में आइटम डांस करती हैं. उनके डांस नबंर्स हिट रहते हैं.
तो आपने देखा सनी लियोनी का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो?
aajtak.in