जब Sunny Leone से पत्रकार ने किया था बुरा व्यवहार, एक्ट्रेस बोलीं- दुख हुआ किसी ने उसे रोका नहीं

2016 में एक इंग्लिश न्यूज चैनल के जाने-माने पत्रकार ने सनी लियोनी का इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने सनी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. साथ ही उनसे सेक्सिट सवाल पूछे थे. सनी लियोनी इससे काफी परेशान हो गई थीं. इंटरव्यू के टीवी पर आने के बाद कई फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सनी को सपोर्ट किया था.

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • पत्रकार ने की थी सनी से बद्तमीजी 
  • बाद में लोगों पर भड़कीं थी सनी
  • साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहीं सनी लियोनी

स्टार्स की जिंदगी जितनी आसान लगती है उतनी होती नहीं. फेम मिलने के साथ-साथ सेलेब्रिटीज की जिंदगी में कई चुनौतियां भी आती हैं, जिनका सामना उन्हें करना पड़ता है. ऐसी ही एक मुश्किल सनी लियोनी के सामने कुछ सालों पहली आई थी. ये बात 2016 की है जब सनी लियोनी एक इंटरव्यू के लिए गई थीं. इसके दौरान इंटरव्यूर ने सनी बुरा व्यवहार किया था, जिसके बाद वह इंटरव्यू बीच में छोड़कर चली चली जाना चाहती थीं. अब सनी लियोनी ने इस बारे में बात की है. 

Advertisement

पत्रकार ने की थी सनी से बद्तमीजी 

2016 में एक इंग्लिश न्यूज चैनल के जाने-माने पत्रकार ने सनी लियोनी का इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने सनी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. साथ ही उनसे सेक्सिट सवाल पूछे थे. सनी लियोनी इससे काफी परेशान हो गई थीं. इंटरव्यू के टीवी पर आने के बाद कई फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सनी को सपोर्ट किया था. लेकिन जब इंटरव्यू सही में चल रहा था तब वहां मौजूद लोगों ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया था. यही एक बात सनी लियोनी के मन में घर कर गई थीं. 

कंडोम एड से गाने तक, सनी लियोनी का है विवादों से गहरा नाता, कई बार जुड़ चुका है कंट्रोवर्सी से नाम

हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ सनी लियोनी ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, ''लोगों ने मुझसे नफरत की और मेरे बारे में बुरी चीजें कहीं. और फिर किसी ने टीवी पर मेरी बेइज्जती की. अब मैं ठीक हूं और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है. लेकिन मुझे इसका बुरा जरूर लगा था.'' सनी ने यह कहा कि वह इतनी परेशान हो गई थीं कि बीच में ही उठकर चली जाना चाहती थीं, लेकिन पत्रकार ने उन्हें रोक लिया था.

Advertisement

बाद में लोगों पर भड़कीं थी सनी

हालांकि इंटरव्यू के खत्म होने के बाद सनी लियोनी ने सेट्स पर मौजूद लोगों से सवाल जरूर किए थे. उन्होंने पूछा था कि उनके साथ हो रही बद्तमीजी को किसी ने रोकने की कोशिश आखिर क्यों नहीं की. सनी कहती हैं, ''यह बहुत ज्यादा दिल दुखाने वाला था. सबसे बड़ा सवाल जो मैंने वहां बैठे लोगों से पूछा था वो था- मैंने तुम लोगों के साथ कुछ बुरा किया है क्या? मैंने तुम लोगों का किसी तरह दिल दुखाया है? क्या तुम लोगों ने नहीं सोचा कि तुम्हें आकर इसे रोकना चाहिए? आपने इन लोगों के साथ सालों से काम किया है और एक भी इंसान ने यह नहीं सोचा कि यह सही नहीं है और इसे रोका जाना चाहिए. एक ने भी नहीं.''

'Sunny Leone के मधुबन में राध‍िका' गाने पर हंगामा, एक्ट्रेस ने रिलीज किया मछली सॉन्ग

सनी लियोनी जल्द ही तमिल और मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. इसके अलावा वह हिंदी फिल्मों हेलेन और द बैटल ऑफ भीम कोरेगांव में भी नजर आएंगी. कुछ समय पहले सनी लियोनी ने मधुबन नाम के एक गाने में काम किया था. इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद इसके लिरिक्स को बदला गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement