एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने साल 2017 में एक बेबी गर्ल को गोद लिया था. बच्ची का नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा था. एक साल बाद सनी और डैनियल ने सेरोगेसी से दो बेटों को स्वागत किया. नोआ सिंह वेबर और अशर सिंह वेबर. सनी और डैनियल अब तीन बच्चों के माता-पिता हैं. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में सनी ने अपनी ओसीडी (ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर) को लेकर बात की. साथ ही मॉमी ड्यूटीज को लेकर भी उन्होंने कई खुलासे किए. सनी ने बताया कि उनके पति डैनियल बच्चे चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया था.
सनी ने किया खुलासा
सनी और डैनियल दोनों ही अपने बच्चों के साथ काफी इन्वॉल्व होते नजर आते हैं. सनी कहती हैं कि मुझे ओसीडी की समस्या है. मैं अलग चीजों की देखभाल करती हूं. उन चीजों को खुद करना पसंद करती हूं जो कोई भी आसानी से कर सकता है. मुझे उन चीजों में सिर्फ हेल्पिंग हैंड की जरूरत होती है. मैं चीजों को खुद करना चाहती हूं, मुझे लगता है कि अगर मैं उस चीज को नहीं कर रही हूं तो कोई और नहीं कर सकता है. लगता है कि केवल एक मां ही वे चीजें अपने बच्चे के लिए सही ढंग से कर सकती है. अगर कोई गलत करेगा तो मेरे लिए वह काफी पकाऊ हो जाता है. इसलिए मैं बच्चों की चीजों को खुद करना पसंद करती हूं.
सनी और डैनियल बच्चे चाहते थे. सनी ने कहा कि जब मैं यह बात कहती हूं कि मैं और डैनियल बच्चे चाहते थे तो हम सच में बहुत ज्यादा इस बात को चाहते थे. हम दोनों ही एक शानदार लाइफ अपने बच्चों के साथ शेयर करना चाहते थे. उनके साथ कुछ अच्छे मोमेंट्स बनाना चाहते थे. इसलिए हमने सेरोगेसी और अडॉप्शन से बेबीज का स्वागत किया.
कपड़ों में टांके-पिन मारकर काम चला रहीं Sunny Leone, कॉस्ट्यूम डिजाइनर से हुईं परेशान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही वेब सीरीज 'अनामिका' में नजर आने वाली हैं. यह सीरीज विक्रम भट्ट ने निर्देशित की है. इसमें सनी लियोनी एजेंट एम की भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह 10 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है.
aajtak.in