बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फैंस की फेवरेट हैं. सनी लियोनी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ रियलिटी शोज होस्ट करती हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. सनी लियोनी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं. साथ ही वह फैमिली फोटो और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. अब सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को एक हैप्पी मैरिड लाइफ की टिप्स दी हैं.
सनी ने फैंस को दिए टिप्स
वीडियो में सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. सनी लियोनी ने वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को बताया कि अगर कामयाब शादी चाहते हैं, तो इन 5 टिप्स को जरूर फॉलो करें. वीडियो में आपको लिखा दिखेगा - साथ में 10 साल हो गए हैं. अच्छी शादीशुदा जिंदगी के लिए 5 टिप्स. पहला दोनों के बीच बातचीत जरूरी है. दूसरा साथ में डेट नाईट प्लान करें. तीसरा खाना बनाएं. चौथा एक दूसरे को हंसाए. पांचवा एक दूसरे की तारीफ करें. सनी की यह नई वीडियो वायरल हो रही है.
बता दें कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर की शादी साल 2011 में हुई थी. सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर एक फोटो शेयर कर सनी लियोनी ने वैक्सीनशन के बारे में बात की थी. उन्होंने लिखा था, ‘चलो कोविड- 19 से लडाई में साथ निभाते हैं. वैक्सीनेशन का वक्त आ गया है. अपने आप को और अपने प्रियजनों को सभी को विशेष रूप से फ्रंटलाइन वर्क्स को महामारी के खिलाफ लड़ने का मौका देने के लिए टीकाकरण कराएं.''
Seeti Maar Song: सलमान ने दिशा को उठाकर किया डांस, किसने दिया इस डांस मूव का आइडिया?
इन फिल्मों में नजर आएंगी सनी
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सनी लियोनी को पिछली बार फिल्म अर्जुन पटियाला में देखा गया था. अब सनी फिल्म Shero में नजर आने वाली हैं. कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर आया था, जिसमें सनी जख्मी हालत में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म का टीजर 25 मार्च को रिलीज हुआ था. यह एक Psychological Thriller फिल्म है, जो 4 भाषाओं में रिलीज होगी. इसके अलावा वह कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर रही हैं.
aajtak.in