Sunny Kaushal ने शेयर की फैमिली फोटो, फैन्स ने पूछा- Katrina भाभी कहां हैं?

सनी कौशल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुंडे वाले". सभी गॉर्डी आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. जैसे ही सनी ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, फैन्स उनसे कटरीना के लिए पूछने लगे.

Advertisement
सनी कौशल सनी कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • सनी कौशल ने शेयर की फोटो
  • फैन्स ने पूछा- कटरीना भाभी कहां हैं?

बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स को न्यू ईयर 2022 की बधाई देते हुए एक फैमिली फोटो शेयर की. इस फोटो में विक्की और सनी के साथ उनके पैरेंट्स भी नजर आ रहे हैं. कटरीना कैफ इसमें नजर नहीं आ रही हैं. यह फोटो सनी ने विक्की की शादी के दौरान की शेयर की है, जब सभी राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में एक्टर की शादी के लिए शामिल हुए थे. 

Advertisement

सनी ने शेयर की फोटो
सनी कौशल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुंडे वाले". सभी गॉर्डी आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. जैसे ही सनी ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, फैन्स उनसे कटरीना के लिए पूछने लगे. एक फैन ने पूछा, "कटरीना भाभी कहां हैं?" वहीं कई फैन्स ने फोटो पर हार्ट और फायर इमोजी बनाई. 

इससे पहले सनी ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की सात फेरे लेते हुए की एक फोटो शेयर की थी. इसमें सनी अपनी परजाई जी का स्वागत करते नजर आए थे. सनी कौशल ने लिखा था, "आज दिल में एक और की जगह बन गई. परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी. ढेर सारा प्यार और इस कपल को जिंदगी भर के लिए खुशियां." इसके साथ ही सनी कौशल ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल को टैग भी किया था. 

Advertisement

भाई विक्की कौशल की शादी में गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ संग शामिल होंगे भाई सनी कौशल

पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऐसी खबरें थीं कि सनी कौशल, शरवरी वाघ को डेट कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही दिनों पहले शरवरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं. पिछले चार साल से वे दोस्त हैं और सनी उन दोस्तों में से हैं जो इंडस्ट्री में उनके साथ हमेशा रहे हैं. इसी तरह कबीर खान भी उनके दोस्तों की लिस्ट में शामिल होते हैं. दोनों की डेटिंग खबरें केवल अफवाह हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement