घमंडी हैं सनी देओल? बॉलीवुड पार्टीज में जाना क्यों नहीं पसंद, एक्टर ने दिया जवाब

सनी देओल कहते हैं कि उन्हें ना सिर्फ बॉलीवुड पार्टीज, बल्कि फिल्म रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स भी नहीं पसंद हैं. इतना कहकर उन्होंने बता दिया कि लोग भले ही उन्हें घमंडी समझें, लेकिन असल में वो अपने काम से काम रखना जानते हैं. 

Advertisement
सनी देओल सनी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

'गदर 2' की सक्सेस के बाद सनी देओल के सितारे बुलंदियों पर हैं. सनी बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो कम लेकिन दमदार बात करना पसंद करते है. इसलिए वो बॉलीवुड पार्टीज से भी दूर रहते हैं. वहीं अब सनी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के साथ कई सारी बातें शेयर की हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें घमंडी का टैग क्यों मिला हुआ है. 

Advertisement

पार्टीज से दूर रहते हैं सनी 
NDTV संग बातचीत में सनी ने बताया कि 'मैं मॉर्निंग पर्सन हूं. मुझे लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है. मैं जब भी बाहर निकलता हूं. अपने फैंस और दोस्तों से मिलता हूं. ये बहुत ही अच्छा लगता है. मैं वो इंसान नहीं हूं, जो पार्टीज में जाए. ऐसा नहीं है कि मैंने अभी पार्टी वगैरह में जाना बंद किया है. मैं हमेशा से ही ऐसा हूं. मुझे पार्टी में जाना पसंद नहीं है. इसलिए लोग मुझे घमंडी समझते हैं.' 

'पहले बहुत सारे लोग मेरे इस नेचर के लिए नापसंद करते थे. उन्हें लगता है कि मुझ में एटीट्यूड है. मैं ड्रिंक भी नहीं करता हूं. पर धीरे-धीरे लोगों ने मुझे जानना शुरू किया, तो वो समझ गए कि मैं ऐसा ही हूं. इसलिए उन्होंने मुझे पार्टी में बुलाना बंद कर दिया. क्योंकि वो जानते हैं कि मैं नहीं जाऊंगा.'

Advertisement

नहीं पसंद हैं प्रमोशनल इंवेट्स 
सनी देओल कहते हैं कि उन्हें ना सिर्फ बॉलीवुड पार्टीज, बल्कि फिल्म रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स भी नहीं पसंद हैं. इतना कहकर उन्होंने बता दिया, लोग भले ही उन्हें घमंडी समझें, लेकिन असल में वो अपने काम से काम रखना जानते हैं. 

इसके अलावा सनी ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल पर भी बात की. वो कहते हैं कि फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान वो सीट से उठ गए थे. क्योंकि फिल्म में वो अपने भाई को मरता हुआ नहीं देख सके. वर्कफ्रंट की बात करें, तो चर्चा है कि 'गदर 2' की सक्सेस के बाद वो रामायण में हनुमान का रोल अदा कर सकते हैं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ सनी देओल ही बता सकते हैं. उम्मीद है कि सनी को लोगों के मन में जो डाउट थे. आज वो क्लीयर हो गए होंगे. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement