'गदर-2 नहीं बनाना चाहता था, लेकिन...', बोले सनी देओल, सीमा-अंजू पर भी की 'सीधी बात'

सनी देओल 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच आजतक के शो सीधी बात में एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ बॉलीवुड के मुद्दों, पापा धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल समेत दोनों बेटों (करण और राजवीर) पर भी खुलकर बात की.

Advertisement
गदर 2 गदर 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:23 AM IST

बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटीशियन सनी देओल अपनी अगली फिल्म 'गदर 2' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में लीड रोल निभाते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने संभाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहली वाली 'गदरः एक प्रेम कथा' की तरह सक्सेसफुल और ब्लॉकबस्टर हिट होगी. बाकी वक्त बताएगा. 

Advertisement

सनी देओल 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच आजतक के शो सीधी बात में एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ बॉलीवुड के मुद्दों, पापा धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल समेत दोनों बेटों (करण और राजवीर) पर भी खुलकर बात की. 

नहीं बनने वाली थी 'गदर 2'
सनी ने कहा- मैं नहीं चाहता था कि 'गदर 2' बने. पर कहानी लिखी गई. फिल्म बनी. फिल्म 22 साल बाद आ रही है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है. मेरे लिए तारा सिंह एक ऐसा किरदार है जो हर आदमी देखना चाहता है. सकीना का किरदार ऐसा है जो पति से प्यार करती है. दो किरदार हैं, पाकिस्तान से एक और दूसरा हिन्दुस्तान से. सारी चीजें जोड़कर यह फिल्म यही बताती है कि परिवार ही एक है. 

Advertisement

थिएटर तक नहीं जाएंगे लोग?
सनी कहते हैं कि जिस तरह से मैं एडवांस बुकिंग सुन रहा हूं, उससे तो लगता है कि फिल्म हिट होने वाली है. थिएटर्स में लोग जाने वाले हैं. फिल्म को एन्जॉय करने वाले हैं. मैं अगर देखूं तो फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो उस तरह का लोगों को एक्शन और कहानी भी देखने को मिलेगी. उनका फुल मनोरंजन होगा. 

क्रॉस बॉर्डर लव पर क्या कहना चाहते हैं? गदर भी इसी पर आधारित है?
लोग आजकल एप्स के जरिए मिल लेते हैं. पहले ऐसा नहीं होता था. तकनीक काफी बदल चुकी है. इसपर ज्यादा गौर नहीं देना चाहिए. इसे क्रिटिसाइज नहीं करना चाहिए. टीवी न्यूज चैनलों पर सीमा हैदर और अंजू की जो कहानी चल रही है तो मैं उससे कनेक्ट नहीं कर पाया. मैंने उसे देखकर कोई धारणा नहीं बनाई है. आज हर चीज एक खबर बन रही है तो सीमा हैदर की कहानी भी मेरे लिए बस उतने तक ही सीमित है. 

6 पैक एब्स कभी नहीं दिखाए?
मुझे तो बहुत शर्म आती है जब एक्टर्स शेव कर लेते हैं अपने छाती के बाल. हमारा हिंदी सिनेमा अब हॉलीवुड की ओर जा रहा है. हम अपनी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. एक्टर्स अपनी बॉडी को इतना फिट और 6 पैक एब्स से बना रहे हैं. फ्लॉन्ट कर रहे हैं. मुझे सही नहीं लगता. 

Advertisement

ड्रग्स केस पर बोले सनी देओल
सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं, सड़े हुए इंसान हैं. जिसके अंदर उस चीज की लत लगी हुई है, हर जगह वो लोग हैं. फिर वह ग्लैमर वर्ल्ड हो या फिर आम आदमी. हमारे कई एक्टर्स इसे लेते हैं पर क्योंकि वह पॉपुलर हैं तो सुर्खियों में रहते हैं. मुझे ये चीजें सही नहीं लगती हैं. 

अगर धर्मेंद्र एक्टिंग में नहीं होते तो आप कहां होते?
जहां पापा होते, वहीं हम होते. पापा ने जो किया, वही मैं करता. अगर पापा एक्टिंग में नहीं होते तो मैं भी नहीं होता. पापा ने एक्टिंग की तो हमने भी यही किया. पिता से बच्चों में टैलेंट आता है तो इसी तरह हमारे अंदर आया. 

नेपोटिज्म पर बोले सनी
मुझे लगता है कि ये वो लोग फैलाते हैं जो फ्रस्टेटेड है. वो ये नहीं समझते हैं कि अगर वो अपने बच्चों के लिए नहीं करेगा तो किसके लिए करेगा. कामयाब वही होगा जिसके अंदर टैलेंट होगा. मैंने अपने बच्चों को लॉन्च किया है. अगर मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा. 

बेटे को नहीं मिली सफलता
दुख हुआ कि मैं और पापा हम दोनों ही काफी पॉपुलर रहे. लेकिन अगर वो करेगा तो अपने टैलेंट पर करेगा. कई बार चीजें इधर-उधर हो जाती हैं. नेपोटिज्म है, गेम चेंजिंज है तो कई बार चीजें निगेटिव हो जाती हैं. मैं बस अपने बच्चों को यही कहता हूं कि तुम अपने टैलेंट पर आगे बढ़ो और आगे वो काम करेगा. 

Advertisement

रियल बेटे को 'गदर 2' में देखना चाहते थे सनी
'गदर 2' में अनिल शर्मा ने अपने बेटो को लॉन्च किया. मैं चाहता था कि मेरा बेटा करण इस किरदार को निभाए, लेकिन जब उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को लेकर आऊंगा तो मैंने उफ्फ नहीं की. मुझे लगता है कि मेरा बेटा इस तरह के किरदार के लिए बेस्ट है. पर जब उत्कर्ष को वो लेकर आए तो मैंने कुछ नहीं कहा. सोचा कि जो करण और राजवीर के नसीब में होगा वो पा लेंगे. 

OMG 2 से है 'गदर 2' की टक्कर
मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी फिल्म सामने हो. मैं इस रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि इस बार 'गदर 2' कितना परफॉर्म करेगी. या फिर अक्षय की फिल्म कितना परफॉर्म करेगी. अगर लोगों को कहानी पसंद आएगी तो 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. 

बेटे करण की शादी में खूब नाचे सनी
सनी ने कहा कि जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ जब वह 10 दिन तक लगातार अपने बेटे करण देओल की शादी में नाचते रहे. आज भी अगर परिवार में किसी की शादी होती है तो वह थोड़ा बहुत नाच लेते हैं. पर इतना नहीं, जितना बेटे की शादी में नाचे थे. एक्टर से पूछा गया कि क्या वह किसी दूसरे की शादी में पैसे लेकर नाचना प्रिफर करेंगे? इस सवाल का सीधा जवाब देते हुए सनी बोले कि नहीं, मैं ये काम नहीं कर सकता हूं. बेटे की शादी में नाचा तो खुशी से नाचा. पर पैसे लेकर किसी दूसरे की शादी में नाचने का काम मेरे से नहीं होगा. 

Advertisement

बच्चों को दोस्त बनाने के खिलाफ सनी
मैं अपने पापा से डरता हूं, मेरा बेटा मुझसे डरता है. तो ये एक तरह की रिस्पेक्ट है. अगर ये चीज न हो तो बच्चे बिगड़ जाते हैं. फादर के साथ अगर दोस्त बन गए तो फादर और दोस्ती में फर्क नहीं रह जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement