बॉलीवुड की हालत खराब, फ्लॉप हो रहीं फिल्में, Suniel Shetty बोले- शायद हमारी अप्रोच गलत है

बॉलीवुड के हाल आज के समय में जैसे हैं, वैसे पहले शायद कभी नहीं हुए. फिल्म इंडस्ट्री ने बायकॉट और फ्लॉप का ऐसा दौर शायद ही पहले कभी देखा होगा. ऐसे में अब फिल्मों की फूटी किस्मत को लेकर सुनील शेट्टी ने बात की है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में वह आज के समय में बॉलीवुड और फिल्म मेकिंग के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं

Advertisement
सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बॉलीवुड के हाल आज के समय में जैसे हैं, वैसे पहले शायद कभी नहीं हुए. फिल्म इंडस्ट्री ने बायकॉट और फ्लॉप का ऐसा दौर शायद ही पहले कभी देखा होगा. रणबीर कपूर की शमशेरा से लेकर अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा तक, एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. भारत के दर्शकों ने बॉलीवुड को एकदम से रिजेक्ट ही कर दिया है. ऐसे में अब फिल्मों की फूटी किस्मत को लेकर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बात की है.

Advertisement

सुनील शेट्टी ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) आज के समय में बॉलीवुड और फिल्म मेकिंग के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह कह रहे हैं, 'बहुत सारी चीजें कर रहे हैं. धीरे-धीरे मार्किट को समझना भी जरूरी है, क्योंकि आज तो हमें आईडिया ही नहीं है कि जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है. शायद हमारे सब्जेक्ट गलत हैं. शायद हमारी अप्रोच गलत है. तो हमें दोबारा ड्राइंग टेबल पर जाकर देखना होगा कि लोग क्या चाहता हैं, ना कि हमें क्या चाहिए.'

साल 2022 अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े सितारों के लिए मुश्किल रहा है. आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा को इस साल रिलीज किया था. इस फिल्म के साथ एक्टर ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. लेकिन पहले ही दिन फिल्म का प्रदर्शन खास नहीं रहा. इसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और खराब परफॉर्म करने लगी थी, जिसके चलते इसके कई शो कैंसिल किए गए. 

Advertisement
सुनील शेट्टी का वीडियो

अक्षय कुमार के लिए 2022 से बुरा साल शायद ही कोई रहा होगा. अक्षय की तीन फिल्में- बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. तीनों फिल्मों ने खास कमाई नहीं की और ना ही खास रिव्यू पाए थे. इसके अलावा कंगना रनौत की धाकड़, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2, आयुष्मान खुराना की अनेक, आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम को भी बुरा समय देखना पड़ा था. 

सुनील शेट्टी की बात करें तो वह जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. सुनील एमएक्स प्लेयर की सीरीज धारावी बैंक में थलाइवा बने दिखेंगे. इस शो में उनके साथ विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी भी होंगी. इसके अलावा सुनील अपने फेमस रोल श्याम को दोबारा निभाने की तैयारी भी कर रहे हैं. वह जल्द ही अपनी फिल्म हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और परेश रावल होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement