सुहाना खान ने शेयर की दोस्तों संग पार्टी की तस्वीर, हाई हील्स पर लिखा कैप्शन

इस फोटो को सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. फोटो में सुहाना खान ब्लैक टॉप पहने खड़ी हैं और उनकी दो दोस्त बैठे हुए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. इस फोटो के साथ सुहाना ने एक हार्ट बनाया है. फोटो देखकर साफ है कि सुहाना दोस्तों के साथ मस्ती करने में लगी हुई हैं. इससे पहले उन्होंने क्लब में समय बिताते हुए अपनी फोटो को शेयर किया था. साथ ही बताया था कि वह हील्स ना पहनकर पछता रही हैं. 

Advertisement
सुहाना खान सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी सही है. सुहाना खान फैन्स को अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. सुहाना कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल अपने परिवार एक साथ मुंबई में रह रही थीं. कुछ समय पहले ही सुहाना वापस न्यूयॉर्क पहुंची हैं, जहां से उन्होंने अपने घर और पार्टी की फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया है. हाल ही में सुहाना ने दोस्तों संग फोटो शेयर की. 

Advertisement

सुहाना खान ने शेयर की दोस्तों संग फोटो 

इस फोटो को सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. फोटो में सुहाना खान ब्लैक टॉप पहने खड़ी हैं और उनकी दो दोस्त बैठे हुए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. इस फोटो के साथ सुहाना ने एक हार्ट बनाया है. फोटो देखकर साफ है कि सुहाना दोस्तों के साथ मस्ती करने में लगी हुई हैं. इससे पहले उन्होंने क्लब में समय बिताते हुए अपनी फोटो को शेयर किया था. साथ ही बताया था कि वह हील्स ना पहनकर पछता रही हैं. 

इस फोटो में सुहाना खान ने टॉप और लेदर जीन्स पहना हुआ था. साथ ही लेदर बूट्स पहने थे. हालांकि सुहाना की दोस्त ने हील्स पहनी थी और वह सुहाना खान से लंबी नजर आ रही थीं. सुहाना खान ने दोस्त संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, “शायद मुझे भी हील्स पहनकर आना चाहिए था.''

Advertisement

याद दिला दें कि सुहाना खान हाल ही में न्यूयॉर्क वापस लौटी हैं. सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म स्टडीज, ड्रामा और एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना, पिता शाहरुख खान की तरह एक्टर बनना चाहती हैं. हालांकि शाहरुख हमेशा से कहते आए हैं कि वह बच्चों की पढ़ाई पहले पूरी होने देना चाहते थे. माना जा रहा है कि सुहाना खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement