न्यूयॉर्क लौटीं सुहाना खान, कोजी मूड में सोफे पर लेटे शेयर की फोटो

सुहाना मरून कलर का टॉप और ग्रे पैंट्स पहनी देखी जा सकती हैं. उन्होंने इस फोटो में बिना कोई कैप्शन दिए केवल एक बादल की इमोजी शेयर की है.

Advertisement
सुहाना खान सुहाना खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • सुहाना खान ने न्यूयॉर्क अपार्टमेंट से शेयर की फोटो
  • कोजी मूड में आईं नजर
  • वेकेशन से लौटने के बाद पहली फोटो

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर एक्ट‍िवली पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. बीते दिनों न्यूयॉर्क से बाहर दूसरे लोकेशंस पर ट्र‍िप एंजॉय करने के बाद अब वे दोबारा न्यूयॉर्क लौट गई हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में न्यूयॉर्क अपार्टमेंट से अपनी फोटो शेयर की है. 

सुहाना ने पीठ दिखाते अपनी तस्वीर साझा की है. वे काउच में लेटकर ग्लास विंडो से अपार्टमेंट के बाहर देखती नजर आ रही हैं. गगनचुंबी इमारतों, खुला आसमान, सड़क पर चलती गाड़‍ियां इन सभी को देखते सुहाना की यह तस्वीर उस सुकून का भी एहसास देती है जो अपने घर लौटने पर मिलता है. सुहाना मरून कलर का टॉप और ग्रे पैंट्स पहनी देखी जा सकती हैं. उन्होंने इस फोटो में बिना कोई कैप्शन दिए केवल एक बादल की इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

मालदीव में करण बूलानी संग हनीमून मना रहीं रिया कपूर, शेयर की फोटो

पुर्तगाल-सर्ब‍िया में मनाया वेकेशन 

हाल ही में सुहाना ने कुछ हफ्तों का वेकेशन एंजॉय किया है. पिछले महीने उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेकेशन के आख‍िरी दिन का हिंट देते फोटो शेयर की थी. इससे पहले उन्होंने पुर्तगाल से अपनी फोटोज भी साझा किए थे. पुर्तगाल से पहले सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ सर्ब‍िया में थीं. 

क्यों शादी के बाद भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहती हैं राधिका आप्टे? 

न्यूयॉर्क यूनिवर्स‍िटी में चल रही है सुहाना की पढ़ाई 

सुहाना खान न्यूयॉर्क में अपनी एजुकेशन कंप्लीट कर रही हैं. वे न्यूयॉर्क यूनिवर्स‍िटी के Tisch School Of The Arts में पढ़ाई कर रही हैं. यूजर्स का मानना है कि पढ़ाई खत्म करने के बाद सुहाना फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement