साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन कोरोना पॉजिटिव, बोले- चिंता मत करिए, मैं ठीक हूं

अल्लू अर्जुन ने लिखा- हैलो, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं. जो भी मेरे संपर्क में आए हैं मैं उनसे रिक्वेस्ट करता हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें.

Advertisement
अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • अल्लू अर्जुन को हुआ कोरोना
  • अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील भी की.

अल्लू अर्जुन ने की ये पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने लिखा- हैलो, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं. जो भी मेरे संपर्क में आए हैं मैं उनसे रिक्वेस्ट करता हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए और जब भी चांस मिले वैक्सीन लगवा लीजिए. मैं अपने शुभ चिंतकों से ये प्रार्थना करना चाहूंगा कि मुझे लेकर चिंता मत करिए, मैं ठीक हूं. प्यार.

Advertisement


क्लिक करें: हाथों में चूड़ा, गले में वरमाला, दुल्हन बनी सुगंधा ने शेयर की तस्वीर, लिखा पति के नाम नोट

पूजा हेगड़े भी हैं कोरोना पॉजिटिव
Ala Vaikunthapurramuloo और Duvvada Jagannadham में अल्लू की को-स्टार रहीं पूजा हेगड़े भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. बता दें कि इन दिनों पूजा और अल्लू का गाना सीटी मार काफी चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे कारण है कि सलमान खान ने इस गाने का हिंदी रीमेक अपनी स्टाइल में बनाया है. हाल ही में ये गाना रिलीज हुआ है. ये फिल्म राधे में है. सलमान खान ने गाने के लिए अल्लू अर्जुन की तारीफ भी की थी और धन्यवाद किया था.

क्लिक करें: कोरोना से जंग लड़ चुका है एक्ट्रेस अविका गौर का परिवार, कहा- 'ये डरावना था'

Advertisement

मालूम हो कि कोरोना के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. फिल्मी सितारे भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. कई सितारे इससे जंग भी लड़ चुके हैं. विक्की कौशल, गोविंदा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, सोनू सूद जैसे सितारे कोरोना को मात दे चुके हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement