सोनू सूद के नाम पर लोगों से हो रही थी ठगी, एक्टर दर्ज कराएंगे शिकायत

हाल ही में खुद सोनू ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी फाउंडेशन की तरफ से किसी को भी लोन नहीं दिया जाता है. उन्होंने दावा किया है कि कुछ लोग उनकी फाउंडेशन के नाम पर लोगों से पैसे ले रहे हैं.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद कर उनकी जिंदगी में खुशियां लाने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. कोरोना काल में शुरू हुई उनकी वो सेवा अब पूरे देश में सक्रिय दिखती है. मुश्किल कोई भी क्यों ना हो, एक्टर मदद करने के लिए हमेशा तैयार दिख जाते हैं. लेकिन कई बार एक्टर की इस नेकी का फायदा उठाया जाता है. कुछ लोग एक्टर के नाम पर ही ठगी करते पाए गए हैं.

Advertisement

सोनू सूद के नाम पर बड़ी ठगी

हाल ही में खुद सोनू ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी फांउनडेशन की तरफ से किसी को भी लोन नहीं दिया जाता है. उन्होंने दावा किया है कि कुछ लोग उनकी फाउंडेशन के नाम पर लोगों से पैसे ले रहे हैं. इस बारे में ट्वीट करते हुए एक्टर ने कहा है- सोनू चैरिटी फाउंडेशन किसी भी तरह का लोन नहीं देती है. ऐसे धोखेबाजों से सर्तक रहें. शुक्रिया. बताया गया है कि कुछ लोग सोनू सूद की फाउंडेशन के नाम पर लोगों से 3500 रुपये बतौर कानूनी शुल्क ले रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि रकम जमा कराते ही लोन दे दिया जाएगा. लेकिन असल में सोनू सूद की कोई भी फाउंडेशन इस तरह से लोन नहीं दे रही है.

Advertisement

सोनू लेंगे बड़ा एक्शन

खबरों की माने तो सोनू सूद ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और वे जल्द ही इसके खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाएंगे. वे नहीं चाहते हैं कि उनकी वजह से किसी भी आम इंसान को नुकसान उठाना पड़े. वैसे ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद के नाम का इस्तेमाल कर कुछ लोगों ने ठगी करने की कोशिश की हो. इससे पहले भी कई बार फेक अकाउंट बना एक्टर के नाम से ट्वीट किए गए हैं. उस समय भी सोनू ने हमेशा तल्ख अंदाज में उन धोखेबाजों को चेताया भी है और कई बार उनके खिलाफ एक्शन भी लिया है. अब इस बार वे क्या रुख अपनाते हैं, इस पर सभी की नजर रहने वाली है.

सोनू ने की नेपाली युवक की मदद

वैसे हाल ही में सोनू उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक नेपाली युवक की मदद करने का ऐलान किया था. उन्होंने अपने पड़ोसी देश में एक युवक को आश्वासन दिया था कि वे उनकी बीमारी का इलाज हिंदुस्तान में करवाएंगे. उन्होंने यहां तक कहा था कि वो युवक हमारे देश से दौड़कर नेपाल तक जाएगा. एक्टर का वो अंदाज सभी को पसंद आया था और उनकी जमकर तारीफ की गई थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement