एक्टर सोनू सूद अपने सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सोनू सूद की एक्टिंग भी फैंस को काफी पसंद की जाती है. अब सोनू सूद का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस गाने में निधि अग्रवाल संग उनकी केमिस्ट्री शानदार है. गाने का टाइटल है 'साथ क्या निभाओगे' है. गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गाया. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स टोनी कक्कड़ के हैं. इसके प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग हैं और फराह खान ने इसे डायरेक्ट किया है.
अल्ताफ राजा के सॉन्ग का रीक्रिएशन
इस गाने की खासियत ये है कि ये अल्ताफ राजा के ही सॉन्ग का रीक्रिएशन हैं. अल्ताफ राजा 1994 में तुम तो ठहरे परदेसी नाम की म्यूजिक एल्बम लेकर आए थे. ये काफी हिट हुई थी. तुम तो ठहरे परदेसी सॉन्ग तो छा गया था और अब नया सॉन्ग भी अल्ताफ राजा ने गाया है. इस गाने को भी फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
माथे पर बिंदी-कानों में झुमके, 79 हजार के स्कर्ट-ब्रालेट में छाया कियारा का गॉर्जियस लुक, PHOTOS
शाहरुख खान-करीना-मलाइका संग करण जौहर का संडे डिनर, वायरल हुई तस्वीर
कल्ट चीजों को बनने में वक्त लगता: अल्ताफ राजा
अपने आइकॉनिक सॉन्ग तुम तो ठहरे परदेसी के बारे में aajtak.in बात करते हुए अल्ताफ ने कहा था- 'कुछ कल्ट चीजों को बनने में वक्त लगता है. ठीक वैसे ही इस गाने को बनाने में एक लंबा अरसा लगा. मेरी हर वक्त कोशिश रही है कि मैं अपने गानों को शायरी के साथ एक स्पेशल टच दूं. इस गाने में मैंने अपनी कोशिश से बढ़कर महीने वाला फैक्टर डाला था. ये अनोखी कोशिश थी और खुशी इस बात की है, आज भी लोगों को यह कोशिश पसंद आती हैं.'
सोनू सूद की बात करें तो कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू खबरों में आए थे. कोरोना काल में सोनू सूद ने जिस तरह प्रवासी मज़दूरों की मदद की, उस चीज की वजह से हीरो बनकर उभरे. सभी ने उन्हें खूब सराहा. वो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में सोनू सूद ने एक टेक प्लेटफॉर्म Travel Union की शुरुआत की. इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये देश का पहला ग्रामीण पर्यटन प्लेटफॉर्म है. Travel Union सिर्फ ग्रामीण ट्रैवल एजेंट्स की ही मदद नहीं करेगा. बल्कि वह कई छोटे दुकानदारों को भी आय का साधन देगा.
aajtak.in