एक्टर सोनू सूद का मदद करने का सिलसिला जारी है. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की मदद करने से शुरू हुआ उनका मिशन अब एक ऐसे जन आंदोलन में तब्दील हो चुका है जहां पर हर बेसहारा के लिए सोनू आशा की किरण बन गए हैं. काम कोई भी हो, तकलीफ कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, सोनू सूद हर किसी की सुध ले रहे हैं और सभी की जिंदगी में खुशियों की दस्तक करवा रहे हैं.
गरीब की मां का इलाज कराएंगे सोनू
अब सोनू सूद ने फिर अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक बच्चे ने वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी मां की आंखों में मोतियाबिंद हैं और सही नहीं करवाया गया तो उनकी आंखें खराब हो सकती हैं. बच्चे का सिर्फ इतना कहना ही सोनू सूद को भावुक कर गया. उन्होंने बिना समय गवाए उस बच्चे की मदद करने की ठानी. उन्होंने उस बच्चे के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- बच्चे मां की आंख के तारे होते हैं. चलो आज आपकी मां की आंखें ठीक करते हैं. डिटेल्ज़ भेजो.
बच्चों को मुफ्त में शिक्षा
सोनू सूद का इतना कहना ही बड़ी बात है. आज के दौर में जब कोई किसी की मदद करने से पहले भी हजार बार सोचता है, ऐसे समय में भी सोनू सूद 24x7 मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. वैसे सोनू सूद का बच्चों से है भी कुछ खास लगाव. वे देश के भविष्य को संवारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही मे सोनू ने बताया था कि अब वे बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आ रहे हैं. उस मुहिम के तहत जिस भी परिवार की सालाना इनकम 2 लाख से कम है, सोनू उन परिवार के बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देंगे. उस स्कॉलरशिप के जरिए वो बच्चे स्कूल करने के बाद आगे की पढ़ाई आराम से कर पाएंगे. एक्टर की इस मुहिम को कई लोगों का समर्थन मिल रहा है. सोनू भी बता रहे हैं कि उन्होंने कई यूनिवर्सिटी संग टाइअप किया है.
aajtak.in