सोनू सूद से फैन ने पूछा- आप शादी करवा देंगे क्या सर? एक्टर ने दिया ये जवाब

सोनू के पास रोजाना लाखों की तादात में लेटर और सोशल मीडिया मैसेज आते हैं जिन पर लोग उनसे मदद की अपील करते रहते हैं. एक्टर भी जहां तक संभव हो पाता है मदद की पूरी कोशिश करते रहते हैं.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान लाखाों लोगों की मदद की. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी उन्होंने मदद का ये सिलसिला जारी रखा और वह आज तक मौके-मौके पर लोगों की मदद करते रहते हैं. उन्होंने अब तक बेहिसाब लोगों के मेडिकल बिल, एजुकेशन फीस और घर के रेंट दिए हैं. इसके अलावा भी वह कई तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं.

Advertisement

सोनू के पास रोजाना लाखों की तादात में लेटर और सोशल मीडिया मैसेज आते हैं जिन पर लोग उनसे मदद की अपील करते रहते हैं. एक्टर भी जहां तक संभव हो पाता है मदद की पूरी कोशिश करते रहते हैं. कई बार जहां लोग वास्तविक कारणों के चलते मदद के लिए मैसेज भेजते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ मजाक के लिए सोनू को मैसेज करते रहते हैं.

ऐसे लोगों को सोनू सूद जवाब भी उसी अंदाज में देते हैं. सोमवार को सोनू सूद को कुछ इसी तरह का मैसेज मिला. एक्टर को एक फैन ने मैसेज करके कहा- आप शादी करवा देंगे क्या सर? जिसका जवाब भी सोनू ने कुछ इसी तरह से दिया. एक्टर ने जवाब में लिखा- क्यों नहीं. शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा. बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें.

Advertisement

सर मालदीव पहुंचा दो ना प्लीज

एक्टर को इससे पहले लोग कार गिफ्ट करने और उनकी मालदीव की ट्रिप फिनांस करने जैसे अपीलें कर चुके हैं. यूजर ने लिखा- सर मुझे मालदीव जाना है, पहुंचा के दो ना. जवाब में सोनू ने लिखा- साइकिल पर जाओगे कि रिक्शा पर भाई. इसी तरह एक यूजर ने बीते दिनों उन्हें तलाक लेने में मदद करने की अपील की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement