एक्टर सोनू सूद हुए कोरोना निगेटिव, फैन्स बोले- God is back

सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद के पॉजिटिव आने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी, लेकिन अब सोनू पूरी तरह से ठीक हैं और लोगों की मदद के लिए सक्रिय भी. 

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

लोगों के मसीहा सोनू सूद की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ चुकी है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर फैन्स को दी. फैन्स भी सोनू सूद की इस न्यूज पर रिएक्ट कर रहे हैं. सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद के पॉजिटिव आने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी, लेकिन अब सोनू पूरी तरह से ठीक हैं और लोगों की मदद के लिए सक्रिय भी. 

Advertisement

ट्वीट कर दी जानकारी
सोनू सूद ने खुद की फोटो लगाई है, जिसमें वह निगेटिव आने की बात बताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "टेस्टेड- कोविड-19 निगेटिव." वहीं, जब वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे तो उन्होंने ट्वीट कर फैन्स के लिए लिखा था, "मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं. लेकिन चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं."

फैन्स कर रहे रिएक्ट
सोनू सूद के कोरोना निगेटिव आने के बाद फैन्स ने भी कॉमेंट कर उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'बधाई हो सर.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "सुपर, भाई." बता दें कि सोनू सूद ने साल 2020 में लगे कोरोना लॉकडाउन के समय मजदूरों की मदद कर सभी एक दिल जीत लिया था. इसके बाद से अभी तक सोनू सूद अनगिनत लोगों की मदद कर चुके हैं. 

Advertisement

 

 

 

उन्होंने लोगों के इलाज, विदेश से भारत वापसी, भारत में अपने घर वापसी से लेकर कई चीजों में लोगों की मदद की है. इतना ही नहीं इस दौरान अपने एक्सपीरियंस पर उन्होंने एक किताब भी लिख दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement