एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सेलेब्स को ट्रोल करने पर भड़कीं सोना मोहापात्रा, बोलीं 'राज कुंद्रा केस बस बहाना'

उन्होंने अपने म्यूज‍िक ट्रैक का एक वीड‍ियो शेयर कर लिखा 'ये कुछ नहीं बस पाखंडी, पितृसत्ता समाज की हिपोक्रेसी दर्शाता है जब #Porn से संबंध‍ित कोई खबर आती है तो ये पब्ल‍िक डोमेन खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी मह‍िलाओं को #slutshame (फूहड़ बताना) करने का लाइसेंस दे देता है. राज कुंद्रा केस अपनी गंदी सोच को दिखाने का बहाना नहीं हो सकता.'

Advertisement
सोना मोहापात्रा सोना मोहापात्रा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • राज कुंद्रा केस के कारण फीमेल सेलेब्स हुईं ट्रोल
  • सोना मोहापात्रा ने लगाई फटकार
  • पोस्ट शेयर कर कहा कुंद्रा केस बस बहाना

पोर्नोग्राफी केस में श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के अरेस्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया है. लोग बॉलीवुड के अन्य सेल‍िब्रिटीज पर भी उंगली उठाने लगे हैं. अब ट्रोल करने वाले इन यूजर्स को सिंगर सोना मोहापात्रा ने करारा जवाब दिया है. सोना अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर पहले से ही मशहूर हैं. ऐसे में जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी सेलेब्स को बुरा-भला कहा जा रहा, तब सोना ने भी पलटकर जवाब दे दिया है. 

Advertisement

सोना ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट शेयर कर यूजर्स को फटकार लगाई है. उन्होंने अपने म्यूज‍िक ट्रैक का एक वीड‍ियो शेयर कर लिखा 'ये कुछ नहीं बस पाखंडी, पितृसत्ता समाज की हिपोक्रेसी दर्शाता है जब #Porn से संबंध‍ित कोई खबर आती है तो ये पब्ल‍िक डोमेन खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी मह‍िलाओं को #slutshame (फूहड़ बताना) करने का लाइसेंस दे देता है. राज कुंद्रा केस अपनी गंदी सोच को दिखाने का बहाना नहीं हो सकता.' 

सुपर डांसर चैप्टर 4: आने वाले एपिसोड्स में भी नहीं दिखेंगी शिल्पा शेट्टी, ये स्टार कपल आएगा नजर

मह‍िलाओं से की अपने नारीत्व का जश्न मनाने की अपील 

'हमारे टाइमलाइन में कमेंट कर और फिर ये कहना कि तुम बॉलीवुड से हो, तुम सब एक जैसे हो. मह‍िलाओं प्लीज आप अपनी बॉडी पर शर्म ना महसूस करें, जश्न मनाएं जैसा मैं करती हूं. बड़ा, छोटा, मोटा, पतला या जैसा भी शरीर हो, हम शानदार हैं. किसी के पास ये अध‍िकार नहीं कि वे हमें शर्म‍िंदा करें या हमें छुए या हमारी इजाजत के बिना कुछ भी करें.' 

Advertisement

पोर्नोग्राफी रैकेट का खुलासा होते ही राज कुंद्रा ने बदल दिया था फोन, हुआ खुलासा

अपना म्यूज‍िक ट्रैक शेयर कर कहा ये  

उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही अपने म्यूज‍िक ट्रैक #Ek Din Manhattan Memories का वीड‍ियो शेयर कर लिखा 'ये वीड‍ियो सेल्फ डायरेक्टेड है, पूरी इजाजत के साथ, किसी के साथ कोई शोषण नहीं और ना ही इसमें मानव तस्वरी (Human Trafficking) शामिल है. इसल‍िए #India के नैतिक जिम्मदारी उठाने वाले लोगों, आप अपनी के मौजूदा मुद्दे पर विचार कर सकते हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement