Box Office Collection: शनिवार को किसने मारी बाजी, 'धड़क 2' या 'सन ऑफ सरदार 2'? 400 करोड़ पार हुई 'सैयारा'

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और दूसरी रोमांटिक ड्रामा 'धड़क 2'. बड़े प्रोडक्शन में बनी इन फिल्मों के बावजूद फिल्म सैयारा ने दोनों ही फिल्मों को टक्कर दी है. ऐसे में चलिए बताते हैं कि शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर किसने बाजी मारी.

Advertisement
धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo: IMDB) धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo: IMDB)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' के क्रेज के बीच 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई. एक कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और दूसरी रोमांटिक ड्रामा 'धड़क 2'. बड़े प्रोडक्शन में बनी इन फिल्मों के बावजूद फिल्म सैयारा ने दोनों ही फिल्मों को टक्कर दी है. ऐसे में चलिए बताते हैं कि शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर किसने बाजी मारी.

Advertisement

क्या रहा सन ऑफ सरदार 2 का हाल?
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे दिन यानी शनिवार को 'सन ऑफ सरदार 2' का कलेक्शन 7.50 करोड़ रहा है. जबकि पहले दिन इस फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. इसके बाद भारत में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जबिक वर्ल्डवाइड आंकड़ा 20 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. देखा जाए तो 'सन ऑफ सरदार 2' की रफ्तार काफी धीमी है. लेकिन रविवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.

कैसा है धड़क 2 का हाल?
वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' की कमाई पर नजर डाली जाए तो इसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इस फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि ये 'सैयारा' जैसा ही कुछ कमाल करेगी लेकिन ऐसा कुछ होते हुए नहीं दिख रहा है. सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, जबिक शनिवार को दूसरे दिन इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. दो दिन में इस फिल्म ने महज 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का आंकड़ा 10 करोड़ रुपये तक पहुंचा है. 

Advertisement

बहरहाल, अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अब दोनों फिल्मों की नजरें रविवार की कमाई पर टिकी हुई है. अगर रविवार को भी इन दोनों ही फिल्मों की कमाई में उछाल नहीं देखने को मिला तो फिर वीकडेज में ये फिल्में कैसे सर्वाइव करेंगी, देखना दिलचस्प होगा. वहीं सैयारा 300 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री मारने को बेताब है. अब तक इस फिल्म ने 292.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये के पार हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement