हॉलीवुड की इस फिल्म में नजर आएंगी शोभिता, नेपोटिज्म पर कही ये बात

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के पहले दिन के सत्र BRIGHT STAR में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने बॉलिवुड करियर को लेकर बहुत सी बातें सामने रखीं. वहीं, उनकी आनेवाली हॉलीवुड फिल्म के बारे में भी दर्शकों को बताया. यहां देखें क्या हुई चर्चा.

Advertisement
SOBHITA DHULIPALA SOBHITA DHULIPALA

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ कार्यक्रम के पहले दिन एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के सत्र BRIGHT STAR: Many languages, many formats: Lessons from navigating a diverse terrain में  शोभिता धुलिपाला ने अपने मॉडिलिंग करियर से लेकर एक्टिंग की दुनिया में अपने अनुभवों को शेयर किया. इसी के साथ, शोभिता धुलिपाला ने हॉलीवुड फिल्मों में बॉलिवुड एक्ट्रेसेस के काम को लेकर भी बात की. 

Advertisement

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को पोन्नियिन सेलवन: II में वनथी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. वहीं, ओटीटी पर शोभिता धुलिपाला मेड इन हेवन और नाइट मैनेजर जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं. सत्र में बात करते हुए शोभिता धुलिपाला ने बताया कि नाइट मैनेजर का पार्ट 2 कुछ दिनों में रिलीज होगा. बता दें, शोभिता धुलिपाला जल्द ही एक हॉलीवुड मूवी में भी नजर आएंगी. 

किस आधार पर चुनती हैं रोल? 
इस सत्र के दौरान शोभिता धुलिपाला से पूछा गया कि वो किस आधार पर अपने रोल का चुनाव करती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब मैंने करियर की शुरुआत की थी, तब इस इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी. किसी से जान-पहचान नहीं थी, तो ऐसा नहीं था कि मैं ये कह सकती थी कि मुझे ये करना है. करियर की शुरुआत जो रोल्स मुझे ऑफर किए गए, उन्हें मैने निभाया. हालांकि, उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कहानियां करना पसंद हैं जो आम इंसान को दर्शाती हों. 

Advertisement

मिस इंडिया विजेता रह चुकी हैं शोभिता
शोभिता ने फेमिना मिस इंडिया 2013 पेजेंट में फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 का खिताब जीता है. साथ ही, मिस अर्थ 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. शोभिता ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कॉलेज के दिनों में की थी. मॉडलिंग के दिनों की बात करते हुए शोभिता ने कि ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद उन्होंने मास्टर्स डिग्री के लिए दाखिला लिया था. इसी दौरान उन्होंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया और खिताब जीता. उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं था. 

क्यों छोड़ी मॉडलिंग? 
जब मैं मॉडलिंग कर रही थी, तो उससे मुझे बहुत ज्यादा संतुष्टि नहीं मिल रही थी. उन्होंने बताया कि वो खुद को रचनात्मक रूप से व्यक्त करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने  विज्ञापनों के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया. इस के माध्यम से उन्होंने फिल्मों के लिए भी ऑडिशन देना शुरू किया. उन्होंने बताया कि जब वो ऑडिशन दे रही थीं, तब ही उन्हें पता चल गया था कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. 

हॉलीवुड की इस मूवी का हिस्सा बनेंगी शोभिता? 
मलयाली, तेलगू और हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अब शोभिता धुलिपाला हॉलीवुड की फिल्म मंकीमैन में नजर आएंगी. मंकी मैन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे पॉल अंगुनावेला, जॉन कोली द्वारा लिखा गया है. वहीं, इसका निर्देशन देव पटेल द्वारा किया जाएगा. मंकीमैन इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. 

Advertisement

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस द्वारा हॉलीवड में काम करने पर शोभिता ने कहा कि भारतीय महिलाओं को ग्लोबल ऑडियंस के बीच देखना बहुत रोचक है. उन्होंने कहा कि मुझे ये काफी प्रेरणादायक लगता है जब भारतीय लोगों को विदेशों में सफलता या पहचान मिलती है. 

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं शोभिता
नेपोटिज्म पर बात करते हुए शोभिता ने कहा कि जब मेरे करियर की बात आती है तो मैं अपने साथ किसी तरह का प्रिवेलेज नहीं लाती हूं. मेरे लिए ये जर्नी एक रोलर कोस्टर राइड रही है. मैं अपने आप ही चीजों को समझती आई हूं. उन्होंने कहा कि जो चीजें सही हुई हैं, उनकी सरहाना करना जरूरी है. आगे उन्होंने बोला कि अक्सर, हम पीछे मुड़कर देखते हैं और महसूस करते हैं कि ऐसा होना चाहिए था या मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ था. ये चर्चा बिल्कुल प्रोडक्टिव नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा उन्हें काफी एंक्शियस करती हैं. 

सैकड़ों ऑडिशन दिए!
वहीं, बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत को लेकर शोभिता ने कहा कि पहली फिल्म मिलने से पहले उन्होंने सैकड़ों ऑडिशन दिए थे. इसके बाद उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 में एक्टिंग का मौका मिला. वहीं, अनुराग कश्यप के बारे में बताते हुए शोभिता ने कहा कि वो अपनी फिल्मों को बहुत जज्बे से बनाते हैं. 

Advertisement

नॉर्थ-साउथ डिबेट पर क्या बोलीं शोभिता? 
सत्र के दौरान शोभिता से नॉर्थ-साउथ डिबेट को लेकर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये डिबेट कोई नहीं है. हालांकि, सिनेमा की सक्सेस की वजह से ये वॉर ज्यादा दिखने लगी है. उन्होंने कहा कि ये देश अलग-अलग स्टेट का यूनियन है, लेकिन हमें इस चीज को मानना चाहिए कि हम लोग अपने कल्चर, खान-पान और भाषाओं में काफी अलग हैं. इसके बाद हमें इस चीज का जश्न मनाना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement