वैलेंटाइन्स वीक का अंत हो चुका है और दुनिया ने रोमांस और फैंटसी से बाहर आकर असली जिंदगी को जीना शुरू कर दिया है. वैलेंटाइन्स वीक के बाद एंटी-वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत होती है. इस हफ्ते का पहला दिन स्लैप डे होता है, जो 15 फरवरी को मनाया जाता है. अब जब स्लैप डे बना है तो बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे कई सीन्स भी देखे गए हैं, जिनमें एक्टर्स को किसी ना किसी कारण से थप्पड़ खाना पड़ा है.
किसी फिल्म में थप्पड़ को लेकर सोशल मैसेज दिया गया, तो किसी में आक्रोश में आकर या मस्ती में दूसरे को थप्पड़ जड़ा गया. बॉलीवुड की कई फिल्मों में हमने किरदारों को अलग-अलग कारणों से थप्पड़ खाते देखा है. ऐसे ही कुछ टॉप के स्लैप सीन्स के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं. मौका भी तो खास है ना !
राज कपूर और नरगिस
राज कपूर बॉलीवुड के शोमैन हुआ करते थे. नरगिस के साथ उनकी जोड़ी देशभर में फेमस थी. नरगिस और राज ने साथ में 16 फिल्मों में काम किया था. दोनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल्स में से एक थे. दोनों की साल 1952 में आई फिल्म अनहोनी में साथ काम किया था. इस फिल्म में नरगिस ने डबल रोल निभाया था. फिल्म में जब राज को नरगिस की सच्चाई का पता चलता है तो वो उससे पीछा छुड़ाकर भागते हैं और इस दौरान उसे थप्पड़ भी मार देते हैं.
शाहरुख खान और अमरीश पुरी
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में सिमरन और राज की लव स्टोरी को तो ऑडियंस ने पसंद किया ही था, साथ ही बाउजी और राज का वो सीन को भी कोई भुलाए नहीं भूल सकता जब उन्होंने राज की सच्चाई जाने के बाद उसको जबरदस्त तमाचा जड़ दिया था. यह सीन बॉलीवुड के सबसे फेमस सीन्स में शुमार है. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमरीश पुरी से थप्पड़ खाने में कोई दिक्कत नहीं थी.
तापसी पन्नू और पावैल गुलाटी
फिल्म थप्पड़ के साथ डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने घरेलु हिंसा पर बड़ा मैसेज दिया था. इस फिल्म में तापसी पन्नू के किरदार को अपने पति से थप्पड़ पड़ता था, जिसके बाद वह अपनी जिंदगी में बड़े बदलाव का फैसला करती है. तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने को-स्टार पावैल गुलाटी से थप्पड़ वाले सीन की शूटिंग के दौरान 7 बार थप्पड़ खाने पड़े थे. ऐसा इसलिए नहीं हुआ था क्योंकि एक बार में सीन ठीक नहीं हुआ था. बल्कि इसलिए किया गया था ताकि उस हर तरीके को कैमरा में कैद कर लिया जाए जिससे एक आदमी एक औरत को थप्पड़ मार सकता है, जिससे फिल्म की एडिटिंग में सही और असरदार सीन को चुना जा सके.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी
कबीर सिंह में कबीर को अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया था. इस सीन पर काफी बवाल भी हुआ था और विवादों ने ही इसे फेमस भी बनाया था. इस थप्पड़ वाले सीन को लेकर कियारा आडवाणी ने कहा था कि ऐसी बातों को सपोर्ट नहीं करती हैं. वहीं डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा ने इसपर अपनी राय भी शेयर की थी.
संजय दत्त और जिम्मी शेरगिल
जिम्मी शेरगिल और संजय दत्त ने फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में साथ काम किया था. इस फिल्म में जिम्मी के किरदार ने झुंझलाकर संजय को थप्पड़ मारा था. हालांकि जिम्मी शेरगिल के लिए यह सीन बेहद मुश्किल था. जिम्मी को जब संजय दत्त को थप्पड़ मारने के लिए कहा गया था तो उन्होंने मना कर दिया था. जिम्मी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीन की शूटिंग के लिए वह अपने वैन से बाहर ही नहीं आ रहे थे. तब संजय दत्त, अरशद वारसी और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने उन्हें जाकर समझाया था. इसके बाद जिम्मी ने अपने इस फेमस सीन को किया था.
सलमान खान और अमरीश पुरी
फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान और अमरीश पुरी के सीन्स को आखिर कौन भूल सकता है. सलमान खान के किरदार ने इस फिल्म में कई बार अमरीश पुरी के किरदार को थप्पड़ मारा था. यह फनी सीन्स बेहद फेमस हुए थे. आज भी फिल्म को इन्हीं सीन्स से जाना जाता है.
अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन
डीडीएलजे के बाउजी के बाद एक और बाप का थप्पड़. कभी खुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन के किरदार यश रायचंद ने एक जबरदस्त थप्पड़ अपने बेटे रोहन को मारा था, जब वो उससे बहस कर रहा था. यह सीन आज भी फैंस को जुबानी याद है.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय
फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. यूं तो पूरी फिल्म फेमस है, लेकिन इसके के अलग-अलग सीन्स की अपनी पहचान भी है. ऐसे ही सीन्स में से एक है नंदिनी का समीर को थप्पड़ मारने वाला सीन.
धनुष और सोनम कपूर
फिल्म रांझणा में कई फनी सीन्स थे और उन्हीं में से एक था धनुष का खुशी-खुशी सोनम कपूर से थप्पड़ खाने का सीन. दोनों के मजेदार अंदाज के बीच मोहम्मद जीशान अयूब के एक्सप्रेशन जबरदस्त थे.
मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर
कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी में को-स्टार मृणाल ठाकुर से थप्पड़ खाते नजर आएंगे. इस सीन के बारे में मृणाल ने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वह शाहिद को थप्पड़ मारने में डर रही थीं और आराम से उन्हें छू रही थीं. बाद में शाहिद ने ही मृणाल को जोर से मारने की नसीहत दी थी.
तो इनमें से आपका फेवरेट सीन कौन-सा है?
aajtak.in