'देवदास' के रोल में इतना खो गए थे शाहरुख, कांच की बोतल तोड़ते हुए कटी उंगली, नहीं रुकी शूटिंग

शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' में उनकी परफॉर्म शानदार थी. उनकी फिल्म में एक्टर सिकंदर खेर भी थे जो संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट थे. सिकंदर ने बताया है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख के कुछ बिहाइंड द सीन्स शूट किए थे जिसमें एक सीन के दौरान शाहरुख की उंगली कट गई थी.

Advertisement
सिकंदर खेर, शाहरुख खान सिकंदर खेर, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

शाहरुख खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों का क्रेज फैंस के बीच रहता ही है फिर चाहे वो उनकी कोई नई फिल्म हो या पुरानी. एक्टर अपनी हर फिल्म के अंदर इस तरह परफॉर्म किया करते हैं कि मानों वो उनकी आखिरी फिल्म हो. यूं तो शाहरुख की कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें उनकी एक्टिंग लाजवाब थी. लेकिन एक ऐसी फिल्म जिसमें उन्होंने अपने किरदार को असरदार बनाने के लिए काफी मेहनत की थी, वो थी 'देवदास'. 

Advertisement

'देवदास' में इस एक्टर ने बतौर असिस्टेंट किया काम, सुनाए किस्से

शाहरुख खान ने फिल्म 'देवदास' में देवदास मुखर्जी का किरदार निभाया था, जो अपने प्यार को खोने के बाद शराबी हो जाता है. यूं तो हमने अभी तक फिल्म से जुड़ी कई कहानियां सुनी हुई हैं. लेकिन हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने सुनाया. सिकंदर ने 'देवदास' में संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया था. सिकंदर ने फिल्म के अलावा शाहरुख से जुड़े भी कुछ किस्से शेयर किए जो उनके काम को लेकर गंभीरता को दर्शाता है. 

सिकंदर हाल ही में यूट्यूब चैनल 'टेप अ टेल' में पहुंचे जहां उन्होंने देवदास फिल्म के बिहाइंड द सीन्स पर बात की. उन्होंने बताया कि वो लोगों को दिखाना चाहते थे कि आखिर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों को कैसे बनाते हैं. सिकंदर ने कहा, 'मुझे याद है जब मैंने ये कहा था कि मैं देवदास की मेकिंग वीडियो बनाना चाहता हूं. क्योंकि वो फिल्म इतनी बड़ी है और उसे लेकर कई लोग आपस में बातें किया करते थे जैसे अक्सर संजय लीला भंसाली की फिल्मों के साथ होता है. डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच बनाने में स्ट्रगल करते हैं. लेकिन वो एक ऐसे इंसान हैं जो अपनी फिल्मों को बनाने में समय लेते हैं और उसे लेकर बातें हर तरफ होती हैं.'

Advertisement

सिकंदर खेर ने शूट किए 'देवदास' के बिहाइंड द सीन्स, बताई सेट की कहानी

सिकंदर आगे बताते हैं कि उनके पास देवदास की मेकिंग शूट करने के लिए कोई कैमरा नहीं था. लेकिन तभी शाहरुख खान ने उन्हें अपना कैमरा दिया. इससे एक्टर ने वो अनोखा सीन शूट किया, जिसमें शाहरुख ने अपनी एक्टिंग को निखारने के लिए कुछ ऐसा किया जो शॉकिंग था. सिकंदर ने बताया, 'मुझे कोई हैंडीकैम नहीं मिल रहा था और तभी शाहरुख ने अपना हैंडीकैम मुझे दिया. वो काफी कूल कैमरा था जिसमें कई सारे लेंस थे और एक ट्रायपॉड था. मैंने उससे करीब 22 घंटे तक शूटिंग की थी. एक सीन में जहां शाहरुख बोतलें तोड़ रहे हैं उसमें उनकी उंगली कट जाती है. मैं जाता हूं और उस सीन को नाइट विजन लेंस की मदद से शूट करता हूं, और मुझे वो फुटेज मिल जाता है.'

सिकंदर ने अंत में सुपरस्टार की मेहनत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें पहली बार अपनी आंखों के सामने काम करते देखा था और वो उन सबसे ज्यादा मेहनती एक्टर्स में से हैं जिन्हें मैंने अभी तक देखा है. जो मैंने देखा है और लोगों से सुना है, वो सेट पर सबसे मजेदार इंसान में से एक हैं. वो खुद से इतने संतुष्ट हैं कि वो अपने डायलॉग्स भी सामने वाले एक्टर को दे देंगे ताकि वो सीन काम कर जाए.'

Advertisement

संजय लीला भंसाली की 'देवदास' में शाहरुख खान के अलावा ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और किरन खेर जैसे स्टार्स ने काम किया था. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट भी साबित हुई थी. सिकंदर खेर जो इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट काम कर रहे थे वो किरण खेर के ही बेटे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement