सिद्धांत चतुर्वेदी ने Katrina Kaif को बताया Bro For Life, 'फोन भूत' में साथ आएंगे नजर

सिद्धांत ने करियर में पहली बार ईशान खट्टर और कटरीना कैफ संग काम किया है. कटरीना के लिए सिद्धांत ने कहा, "वह बहुत शानदार हैं. मैं कटरीना के बारे में यह बात नहीं जानता था, क्योंकि आप स्क्रीन में उन्हें अलग तरह से देखते हैं.

Advertisement
सिद्धांत चतुर्वेदी, कटरीना कैफ सिद्धांत चतुर्वेदी, कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • सिद्धांत करना चाहते हैं सारा अली खान संग काम
  • कटरीना संग शेयर किया एक्स्पीरियंस
  • 'फोन भूत' में आएंगे साथ नजर

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी आजकल 'गहराइयां' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. जेएन का इनका किरदार काफी पॉपुलर हुआ है. हर कोई इस रोल की चर्चा कर रहा है. दीपिका पादुकोण संग इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने वाली रही है. हाल ही में सिद्धांत ने फैन्स द्वारा पूछे गए कुछ दिलचस्प सवालों का एक इंटरव्यू में जवाब दिया. इसमें एक फैन ने सिद्धांत से कटरीना कैफ संग उनकी बॉन्डिंग पर सवाल किया. साथ ही पूछा कि 'फोन भूत' में उनके साथ काम करने का एक्स्पीरियंस कैसा रहा. 

Advertisement

कैसा रहा कटरीना संग काम करने का एक्स्पीरियंस
सिद्धांत ने करियर में पहली बार ईशान खट्टर और कटरीना कैफ संग काम किया है. कटरीना के लिए सिद्धांत ने कहा, "वह बहुत शानदार हैं. मैं कटरीना के बारे में यह बात नहीं जानता था, क्योंकि आप स्क्रीन में उन्हें अलग तरह से देखते हैं. रियल लाइफ में कटरीना काफी फन लविंग हैं. आप कटरीना को एक ब्रो की तरह देख सकते हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही बढ़िया है और वही होती थीं सेट पर जो जोक मारती रहती थीं. कटरीना ब्रो फॉर लाइफ हैं."

सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है कि वह इंडस्ट्री में सारा अली खान और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग काम करना चाहते हैं. सारा के लिए सिद्धांत ने कहा कि मैं सारा संग काम करना चाहता हूं, जिसे लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. वह बेहद ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और चार्मिंग भी हैं. अगर मुझे अवसर मिलता है तो मैं सारा संग जरूर काम करूंगा. उनका वाइब काफी अलग है. 

Advertisement

Siddhant Chaturvedi ने 4 साल किया था एक्स गर्लफ्रेंड को डेट, टूटा रिश्ता, मिली थी बड़ी सीख

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और कटरीना कैफ संग 'फोन भूत' में नजर आएंगे. इसके अलावा इनके पास फिल्म 'युध्रा' है. अनन्या पांडे संग सिद्धांत एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फरहान अख्तर और जोया अख्तर की फिल्म 'खो गए हम कहां' में दोनों साथ दिखाई देंगे. वहीं, कटरीना कैफ की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान संग फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement