जब श्वेता त्रिपाठी को हुई डराने की कोशिश, कहा- तुम्हारा काम नहीं देखेंगे, हिल गई थीं एक्ट्रेस

श्वेता त्रिपाठी ने कहा- दो  साल पहले मैं किसी बात को लेकर वोकल थी. मुझे कोई कुछ भी बोले फर्क नहीं पड़ता. लेकिन पहली बार मुझे वो डर महसूस हुआ क्योंकि लोगों ने मुझे मैसेज करके बोला कि हम आपका काम नहीं देखेंगे. मैं बांद्रा से घर जा रही थी. मैं हिल गई थी. मैंने अपने कुछ सीनियर्स से इस बारे में बात की.

Advertisement
श्वेता त्रिपाठी श्वेता त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • कैंसल कल्चर पर क्या बोलीं रवीना टंडन?
  • श्वेता ने शेयर किया किस्सा

एजेंडा आज तक 2021 कार्यक्रम में रवीना टंडन, आशुतोष राणा, श्वेता त्रिपाठी गेस्ट बनकर आए. इवेंट के सेशन अभिव्यक्ति की आजादी में तीनों सेलेब्स ने हिस्सा लिया. उनके सेशन को गौरव सावंत ने मोडरेट किया. तीनो एक्टर्स ने कई गंभीर मुद्दों पर बात की, इनमें से एक था कैंसल कल्चर, जिससे जुड़ा एक किस्सा श्वेता त्रिपाठी ने सुनाया.

जब श्वेता त्रिपाठी को मिली काम ना देखने की धमकी
श्वेता त्रिपाठी ने कहा- दो  साल पहले मैं किसी बात को लेकर वोकल थी. मुझे कोई कुछ भी बोले फर्क नहीं पड़ता. लेकिन पहली बार मुझे वो डर महसूस हुआ क्योंकि लोगों ने मुझे मैसेज करके बोला कि हम आपका काम नहीं देखेंगे. मैं बांद्रा से घर जा रही थी. मैं हिल गई थी. मैंने अपने कुछ सीनियर्स से इस बारे में बात की. तो उन्होंने मुझे कहा- यही तो वो लोग चाहते हैं कि तुम डर जाओ. तुम्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं. तुम्हारा विकेट डाउन नहीं हो सकता. 

Advertisement

क्या मन की बात करने से कतराते हैं एक्टर्स? Raveena Tandon बोलीं- ट्रोल्स पर अब ध्यान नहीं देते
 

मुझे थोड़ा समय लगा इसे समझने में. अगले दिन मेरा शॉर्ट फिल्म का शूट था. मैं सेट पर रोने लगी फिर मुझे लगा कि मेरे डायरेक्टर के लिए गलत होगा. क्योंकि मैं यहां एक एक्टर हूं. 

अभिव्यक्ति की आजादी दायरा सिकुड़ रहा है?
रवीना ने कहा- आजादी है, जरूर है पहले भी थी, अभी भी है. लेकिन हमारा परसेप्शन सिकुड़ता जा रहा है. सदियों से हर किस्म की एक पाबंदियां लग जाती थी. मैं बात कर रही हूं जबसे अवेयरनेस बढ़ी है मुझमे. हमारी इंडस्ट्री में तो हमेशा से रहा है. 

Tadap Box Office Day 1 Collection: अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' को मिला फैंस का सपोर्ट, पहले दिन कमाये 4 करोड़
 

श्वेता त्रिपाठी बोलीं- हम लोग खुद को जबरदस्ती सीरियसली लेने लगे हैं. हम लोग फेस वैल्यू पर लेते हैं. वो चीज क्यों हो रही है वो नहीं समझते हैं. अगर आप आवाज को दबाओगो तो आप क्या सोसाइटी क्रिएट कर रहे हैं. किसी चीज से दिक्कत है तो बात करिए. कोई गलत कर रहा तो समझाओ ना कि मुंह बंद करो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement