सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 महीने पूरे हो गए हैं. एक्टर के सुसाइड करने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सुशांत की बहन और उनके परिवारवाले एक्टर के लिए लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
भजन गाते हुए सुशांत का वीडियो वायरल
सुशांत की बहन ने भाई का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कृष्ण भजन गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने बचपन की यादें भी साझा की हैं. श्वेता ने ट्वीट में लिखा- बचपन में जब भी घर में बिजली नहीं होती थी. हम सभी घरवाले एक साथ बैठकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ भजन गाते थे और भक्ति में लीन हो जाते थे. ऐसा करते हुए हमारी आंखों में आंसू होते थे. भाई का ये वीडियो मुझे उस समय की याद दिलाता है.
सुशांत की बहन श्वेता ने हाल ही में अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया था. जिसके बाद फैंस ने श्वेता सिंह के फैसले पर हैरानी जताई थी. हालांकि बाद में श्वेता ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. अब वे एक बार फिर से अपने भाई के लिए सोशल कैंपेन कर रही हैं. साथ ही न्याय की मांग कर रही हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की खुदकुशी की थी. हालांकि उनका परिवार इसे मर्डर बता रहा है. सीबीआई सुशांत केस की तहकीकात कर रही है. सुशांत मामले में उनके परिवार और फैंस को न्याय मिलने की उम्मीद है. सुशांत की फैमिली ने इस मामले में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को दोषी ठहराया है.
aajtak.in