Aamir Khan ने की दंगल स्टार फातिम सना शेख से शादी? जानें वायरल तस्वीर का सच

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें फातिम सना शेख आमिर खान की दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. फातिमा की मांग में आमिर खान के नाम का सिंदूर होने का दावा है. दोनों साथ में पोज दे रहे हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है. तस्वीर देखने के बाद फैंस शॉक्ड हैं.

Advertisement
फातिमा सना शेख-आमिर खान फातिमा सना शेख-आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • आमिर खान ने की तीसरी शादी!
  • फातिमा संग अफेयर की चर्चा
  • किरण राव संग लिया है तलाक

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्मों की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी हाईलाइट में रहती हैं. फैंस को इस साल तब झटका लगा था जब आमिर ने किरण राव संग अपनी 15 साल पुरानी शादी के टूटने का ऐलान किया था. कयास लगे कि ये शादी टूटने की वजह आमिर का फातिम सना शेख संग अफेयर है. इन खबरों को तूल मिलता गया और आमिर खान की फातिमा संग तीसरी शादी करने की खबरें आती गईं. अब आमिर की लव स्टोरी में नया शॉकिंग अपडेट सामने आया है.

Advertisement

क्या आमिर-फातिमा ने कर ली शादी?
इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें फातिम सना शेख आमिर खान की दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. फातिमा की मांग में आमिर खान के नाम का सिंदूर होने का दावा है. दोनों साथ में पोज दे रहे हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है. तस्वीर देखने के बाद फैंस शॉक्ड हैं. कहा जा रहा कि आमिर ने फातिमा संग गुपचुप तीसरी शादी कर ली है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करण सेना नाम के सोशल मीडिया हैंडल से ये तस्वीर शेयर की गई है.

आमिर-फातिमा की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- फातिमा सना शेख वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट की भूमिका अदा की थी. आज आमिर खान की तीसरी बेगम बन गई हैं...खैर ये उसका निजी मामला है. मगर ये ही आमिर खान सत्यमेव जयते प्रोग्राम बनाकर दूसरे की कुरीतियों बाल विवाह, बहु विवाह और दहेद प्रथा पर जरूर बोलेंगे???

Advertisement

Rakhi Sawant को लगा धक्का! रोते हुए बोलीं- कराई है ब्रेस्ट सर्जरी, ये डैमेज हो जाता है
 

क्या है वायरल फोटो का सच?
रीडर्स अगर आमिर खान की तीसरी शादी के सदमे से निकल आएं हो तो उन्हें इस वायरल फोटो की सच्चाई बताते हैं. आपको ये बताना बेहद जरूरी है कि आमिर खान और फातिमा की ये वायरल फोटो फेक है. आमिर और फातिमा की शादी की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. आमिर ने कोई तीसरी शादी नहीं की है. वे दोनों मैरिड कपल नहीं हैं. ये फोटो एडिटेड है.

आमिर खान-किरण राव

याद हो आमिर खान की एक फोटो सामने आई थी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के सगाई सेरेमनी की. जहां वे अपनी एक्स वाइफ किरण राल के साथ नजर आए थे. बस उसी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर किसी ने किरण के चेहरे पर फातिमा का चेहरा चिपका दिया और आमिर की तीसरी शादी की झूठी खबर फैला दी.

सिद्धिविनायक में Deepika Padukone, महाकाल के दर पर सारा, हिट हो फिल्में मांगने पहुंची मन्नत!
 

साथ काम कर चुके हैं आमिर-फातिमा

आमिर और फातिमा ने फिल्म दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में साथ काम किया है. दोनों की नजदीकियों की हमेशा से चर्चा रही है. लेकिन आमिर की तरफ से इन अटकलों पर कभी जवाब नहीं आया है. वहीं तलाक के बाद भी एक्स वाइफ किरण राव संग उनका बॉन्ड बना हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement