तलाकशुदा हैं शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना, PAK इंडस्ट्री के लोग करते हैं नापसंद!

पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड शोएब मलिक ने तीसरी शादी रचा ली है. शोएब मलिक की नई दुल्हन पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद हैं. सना की भी शोएब से ये दूसरी शादी है.

Advertisement
शोएब मलिक-सना जावेद शोएब मलिक-सना जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

Shoaib Malik Wedding: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग सानिया मिर्जा का रिश्ता आखिरकार टूट गया है. सानिया संग तलाक की अटकलों के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी कर ली है. शोएब ने नई दुल्हन सना संग अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शोएब मलिक की वेडिंग फोटोज आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा. 

Advertisement

नई दुल्हन संग रोमांटिक हुए शोएब
तस्वीरों में शोएब एक्ट्रेस और पत्नी सना जावेद को बांहों में लिए नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरे को देखकर स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. शोएब मलिक और सना दोनों ने वेडिंग आउटफिट में कलर ट्विनिंग की है. आइवरी कलर की शेरवानी में दूल्हा बने शोएब मलिक ने काफी मुस्कुराते हुए नई दुल्हन संग पोज दिए हैं. 

लाखों में शोएब की दुल्हन के लहंगे की कीमत

वहीं, एक्ट्रेस सना जावेद ने वेडिंग ड्रेस संग हैवी नेकलेस, मांग टीका और झूमर लगाकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया है. दुल्हन सना ने पाकिस्तानी डिजाइनर हुसैन रेहार के कलेक्शन का खूबसूरत आइवरी और सिल्वर लहंगा पहना था. इस सुंदर आउटफिट की पाकिस्तानी में कीमत 3 लाख 79 हजार है. जबकि भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत 1 लाख 12 हजार है. इस आउटफिट में सना काफी प्यारी लग रही थीं.

Advertisement

शोएब और सना ने बेहद सिंपल ढंग से शादी की है. सना जावेद संग शोएब मलिक की शादी इंटीमेट सेरेमनी में हुई है. इस शादी में दोनों एक परिवार मौजूद थे. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब मलिक ने कैप्शन में लिखा- Alhamdullilah (अल्लाह का शुक्र है) इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई. 

 

कौन हैं शोएब मलिक की नई दुल्हनिया?
शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हैं. सना 30 साल की हैं. शोएब मलिक के साथ सना ने भी दूसरी शादी की है. उनकी पहली शादी साल 2020 सिंगर Umair Jaswal से हुई थी. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सना मेरा पहला प्यार, मीनू की ससुराल, चिंगारी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. 

विवादों से सना का रहा नाता

बता दें कि असल जिंदगी में सना कई विवादों से घिर चुकी हैं. उनकी खुद की इंडस्ट्री के लोग ही उन्हें पसंद नहीं करते हैं. दरअसल, एक बार शोएब मलिक की दुल्हन सना जावेद ने एक फेमस पाकिस्तानी मॉडल मनाल सलीम को 'दो टके की मॉडल' कह डाला था. मॉडल के लिए सना जावेद का ये भद्दा कमेंट लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. पाकिस्तानी सिनेमा के कई लोगों ने सना जावेद को खरी-खोटी सुनाई थी. 

Advertisement

इसके बाद एक्ट्रेस और मॉडल Mahnoor Sheikh ने भी सना जावेद संग काम करने के अपनी एक्सपीरियंस को दुनिया के सामने रखा था. उन्होंने बताया था कि मेकअप वैन शेयर करने पर सना ने एक बार हंगामा कर दिया था. 

Mahnoor ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा था- हर कोई सना जावेद संग काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर कर रहा है. मैं कुछ गलत नहीं कहूंगी, लेकिन वो बहुत एरोगेंट हैं. सना जावेद किसी की इज्जत नहीं करती हैं. वो बहुत घमंडी हैं. मैंने जब उनके साथ TVC किया तो हम 3 लड़कियां थी और एक मेकअप रूम था. वो चिल्लाकर बोली इन लड़कियों को बाहर निकालों मैं इनके साथ काम नहीं कर सकती.  मॉडल के इस खुलासे के बाद पाकिस्तान की आवाम ने भी सना जावेद को जमकर ट्रोल किया था. 

14 साल पहले शोएब की दुल्हन बनी थीं सानिया
बता दें कि शोएब मलिक ने साल 2010 में सानिया मिर्जा संग शादी रचाई थी. दोनों की लव मैरिज हुई थी. सानिया और शोएब की शादी के चर्चे भारत से पाकिस्तानी तक हुए थे. इसपर खूब विवाद भी हुआ था. लेकिन दोनों हमेशा एक दूजे के साथ खड़े रहे. लेकिन अफसोस 14 साल बाद अब दोनों खुशहाल घर टूट गया है. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान है. दोनों का बेटा अब सानिया के साथ रहता है. हालांकि, सानिया अभी तक शोएब संग तलाक पर या उनकी शादी पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement