पिता कि पुण्यतिथि पर शिल्पा शेट्टी ने लिखी पोस्ट, 'आप बेहद याद आते हैं'

कुछ यूजर्स ने भी शिल्पा के पिता सुरेन्द्र को याद किया. यूजर ने लिखा, 'वे सबसे ईमानदार, दयालु और नम्र इंसान थे. हमारी बिल्डिंग के हर इंसान से वे जुड़े थे. हमेशा मेरे पिता समान रहे. उनके दोस्त मिस्टर मन की  तरफ से उन्हें प्यार.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'वो हमेशा आपको देख रहे हैं.'

Advertisement
शिल्पा शेट्टी, उनके बेटे विआन और पिता सुरेन्द्र शेट्टी शिल्पा शेट्टी, उनके बेटे विआन और पिता सुरेन्द्र शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

शिल्पा शेट्टी आज के दिन अपने पिता को याद कर रही हैं. शिल्पा के पिता सुरेन्द्र शेट्टी का निधन आज से चार साल पहले 11 अक्टूबर को हुआ था. ऐसे में पिता की चौथी पुण्यतिथि पर शिल्पा ने उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. शिल्पा ने अपने बेटे विआन के साथ खिंची पिता की फोटो को शेयर किया. 

फोटो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी लिखती हैं- मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं डैडी. आपकी बेहद याद आती है. आज से चार साल पहले. 11.10.2020. उनके इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट कर हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

कुछ यूजर्स ने भी शिल्पा के पिता सुरेन्द्र को याद किया. यूजर ने लिखा, 'वे सबसे ईमानदार, दयालु और नम्र इंसान थे. हमारी बिल्डिंग के हर इंसान से वे जुड़े थे. हमेशा मेरे पिता समान रहे. उनके दोस्त मिस्टर मन की तरफ से उन्हें प्यार.' वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'वो हमेशा आपको देख रहे हैं.'

 

हंगामा 2 की शूटिंग कर रहीं शिल्पा शेट्टी 

इस महीने की शुरुआत में शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि वे अपनी आने वाली फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग दोबारा शुरू कर रही हैं. अपने को-स्टार्स परेशा रावल, मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष और प्रोड्यूसर रतन जैन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था, 'और हम चले. हंगामा करने का समय है.'

बता दें कि लॉकडाउन में परिवार संग समय बिताने के बाद अब शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में कमबैक के लिए एक बार फिर तैयार हैं. वे डायरेक्टर शब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ मर्द को नहीं होता फिल्म के एक्टर अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया होंगी. कहा जा रहा है कि निकम्मा और हंगामा 2 इगितल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा सकती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement