गणेश चतुर्थी पर शिल्पा-शमिता शेट्टी ने पहना मैचिंग आउटफिट, Twinning फोटोज वायरल

शिल्पा ने गणपति सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर शेयर किए. इन्हें देखने के बाद फैंस ने नोटिस किया है शिल्पा और शमिता दोनों बहनों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक जैसे कलर की ड्रेस पहनी है.

Advertisement
शमिता शेट्टी-शिल्पा शेट्टी शमिता शेट्टी-शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • मैचिंग ड्रेस में नजर आईं शमिता-शिल्पा शेट्टी
  • गणेश चतुर्थी पर पहनी एक जैसी एथनिक ड्रेस
  • बीबी ओटीटी का हिस्सा हैं शमिता शेट्टी

10 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी में गणेश चतुर्थी का जश्न धूमधाम से मनाया गया. घर में सभी ने ट्रैडिशनल पहना और गणेश भगवान की आरती की. इस दौरान शमिता शेट्टी ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. जिसमें वे स्टनिंग लग रही थीं.

शिल्पा-शमिता ने पहनी एक जैसी ड्रेस, फोटो वायरल

शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी ने भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना की और बेटे संग आरती की. शिल्पा ने गणपति सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर शेयर किए. इन्हें देखने के बाद फैंस ने नोटिस किया है शिल्पा और शमिता दोनों बहनों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक जैसे कलर की ड्रेस पहनी है.

Advertisement

गोविंदा की पत्नी के कमेंट से नाराज कश्मीरा शाह, बोलीं 'कौन है सुनीता?'

चाहे दोनों गणेश चतुर्थी के लिए साथ नहीं थे. शमिता जहां बिग बॉस में थीं वहीं शिल्पा अपने घर पर पति राज कुंद्रा और बहन शमिता के बिना गणेश चतुर्थी मना रही थीं. ऐसे में दोनों बहनों ने एक जैसे प्रिंट और कलर के आउटफिट को पहनकर दूरियों को कम किया. शिल्पा ने अपनी बेटी समिशा को भी सेम कलर और प्रिंट की एथनिक ड्रेस पहनाई थी. फैंस को दोनों बहनों का ये ट्विनिंग पसंद आया .

Rihanna का न्यूड फोटोशूट, मैगजीन कवर पर छाई पॉप स्टार की बोल्डनेस

शिल्पा-शमिता और समिशा ने पिंक चुनरी प्रिंट का एथनिक वियर पहना. दोनों ही एक्ट्रेस पर पिंक कलर और आउटफिट फब रहा था. शमिता, शिल्पा और समिशा के आउटफिट एक ही फैब्रिक से तैयार किए गए थे. शमिता ने पिंक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी पहनी. शिल्पा और शमिता दोनों ही अपने आउटफिट्स में सुंदर लगे.

Advertisement

दूसरी तरफ, शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन को सपोर्ट करते हुए फैंस से उनके लिए वोट अपील की है. शमिता शेट्टी की तरह उनकी बहन भी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं. लेकिन शिल्पा में कंटेस्टेंट नहीं बल्कि होस्ट थीं. शिल्पा बिग ब्रदर का हिस्सा रही थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement