फरहान अख्तर संग शिबानी दांडेकर ने शेयर की स्टाइलिश मिरर सेल्फी, हुई वायरल

इस नई तस्वीर को शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीर में शिबानी, फरहान अख्तर संग लिफ्ट में नजर आ रही हैं. तस्वीर में शिबानी ने ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. इसके उन्होंने ओवरसाइज्ड कोट और ब्राउन फ्लैट्स को पहना है.  वहीं फरहान अख्तर, कैजुअल ग्रे पैन्ट्स, व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे ब्लेजर में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • फरहान संग शिबानी की सेल्फी
  • शिबानी ने बनवाया था नया टैटू
  • कई सालों से साथ हैं फरहान-शिबानी

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स में से एक हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग काफी है. फरहान और शिबानी लम्बे समय से रिश्ते में हैं और अक्सर साथ में अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब एक बार फिर दोनों की एक क्यूट तस्वीर सामने आई है.

फरहान-शिबानी की मिरर सेल्फी

इस नई तस्वीर को शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीर में शिबानी, फरहान अख्तर संग लिफ्ट में नजर आ रही हैं. तस्वीर में शिबानी ने ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. इसके उन्होंने ओवरसाइज्ड कोट और ब्राउन फ्लैट्स को पहना है.  वहीं फरहान अख्तर, कैजुअल ग्रे पैन्ट्स, व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे ब्लेजर में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा के सेट पर करीना कपूर खान ने की वापसी, शेयर किए फोटोज 

शिबानी ने बनवाया फरहान के नाम का टैटू

बता दें कि शिबानी दांडेकर ने हाल ही में बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के नाम का टैटू अपनी गार्डन पर बनवाया है. शिबानी के इस टैटू के चर्चे हर तरफ हुए थे. फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया था. खबर है कि फरहान और शिबानी साथ में नेटफ्लिक्स की एक फिल्म में काम करने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम डब्बा कार्टेल है. फिल्म का निर्माण फरहान अपनी प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले करेंगे और शिबानी इसमें काम कर सकती हैं. फिल्म पांच हाउसवाइफ के बारे में होगी, जो हाई स्टेक सीक्रेट कार्टेल चलाती हैं.

डॉन 3 ना बनाने को लेकर फरहान अख्तर से नाराज शाहरुख खान के फैंस, करते हैं ट्रोल

Advertisement

इसके अलावा फरहान Queen of the Hill नाम की फिल्म भी बना रहे हैं. यह फिल्म 1960 के मुंबई में सेट होगी और इसमें स्टाइल, महत्वाकांक्षा, प्यार और दोस्ती की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में दो महिलाओं को दिखाया जाएगा, जो शहर को हमेशा के लिए बदल देती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement