'उसने मेरी गर्दन पकड़ी और...' एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, टीवी के फेमस जज पर लगाया यौन शोषण का इल्जाम

हॉलीवुड के फेमस टीवी शो Abbott Elementary की एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि एक फेमस जज ने उनका शोषण किया था. इस बारे में चैनल से जुड़े सभी लोग जानते थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. उन्होंने ये भी बताया कि एक बार एक प्रमोटर ने उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश की थी.

Advertisement
एक्ट्रेस शेरिल ली राल्फ एक्ट्रेस शेरिल ली राल्फ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

ग्लैमर की दुनिया में कैमरे के सामने जितने सितारे चमचमाते हैं, उनके पीछे उतनी ही अंधेरी दुनिया होती है. अब हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरिल ली राल्फ (Sheryl Lee Ralph) ने अपनी जिंदगी के एक काले सच से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि कैसे कुछ सालों पहले फेमस टीवी शो जज ने उनका यौन शोषण किया था.

एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

हॉलीवुड के फेमस टीवी शो Abbott Elementary की एक्ट्रेस शेरिल ने बताया कि जज के उनका शोषण करने की बात को चैनल से जुड़े सभी लोग जानते थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि कई बार उनके साथ लोगों ने बदसुलूकी करने की कोशिश की है. उन्होंने ऐसे 'Me Too' पल सहे हैं जहां मर्दों ने उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश की थी.

Advertisement

Way Up with Angela Yee नाम के पॉडकास्ट में शेरिल ली राल्फ ने शिरकत की थी. उन्होंने शो पर दावा किया कि एक फेमस टीवी पर्सनैलिटी ने उनका यौन शोषण किया था. शेरिल ने बताया कि उनका शोषण तब हुआ था, जब वो एक बड़े नेटवर्क इवेंट में अपने शो का प्रमोशन करने लगी थीं. वो कहती हैं, 'मैं एक बहुत पब्लिक प्लेस में थी. मैंने सूट पहना हुआ था. मैं अपने उस टीवी शो से जुड़ा काम हैंडल कर रही थी, जिसका उस समय मैं हिस्सा थी. वो और मैं एक ही नेटवर्क में काम करते थे.'

एक्ट्रेस आगे डिटेल्स देते हुए बताती हैं, 'वो आदमी अंदर आया, उसने मेरी गर्दन को पीछे से पकड़ा, मुझे अपनी तरफ घुमाया और जबरदस्त किस करने लगा. और ये चीज सभी ने देखी थी.' शेरिल ने शोषण करने वाले शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया. हालांकि उन्होंने कहा कि जज ग्रेग माथिस ने उनके साथ ये सब नहीं किया और वो काफी अच्छे इंसान हैं. 

Advertisement

शेरिल ली राल्फ ने एक और वाकया शेयर करते हुए बताया कि उन्हें एक प्रमोटर ने गलत तरह से छूने की कोशिश की थी. इस वाकये के बाद एक्ट्रेस ने चीजों के बारे में अलग तरह से सोचना शुरू कर दिया था. साथ ही वो भविष्य में ऐसी चीजों से खुद को कैसे बचाया जाए, इसके बारे में सोचने लगी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement