शहनाज गिल ने किए लाल बाग के राजा के दर्शन, साथ दिखे 'सिद्धार्थ', Photos

गणपति बाप्पा से मुलाकात के दौरान शहनाज गिल के साथ उनके भाई शाहबाज तो थे ही, साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला भी थे. असल में सिद्धार्थ के निधन के बाद शाहबाज ने उनके चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया था. ऐसे सिद्धार्थ शुक्ला शाहबाज की जिंदगी के साथ-साथ उनके शरीर का हिस्सा भी हमेशा के लिए बन गए थे. 

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

शहनाज गिल जहां भी जाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला उनके साथ होते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला को दुनिया से गए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन आज भी वह शहनाज के आसपास ही हैं. कभी एक्ट्रेस के दिल में तो कभी भाई के हाथ के टैटू के रूप में. मंगलवार शाम को शहनाज गिल अपने भाई शाहबाज बदेशा के साथ मुंबई के लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं.

Advertisement

लाल बाग के राजा के दर्शन को पहुंचीं शहनाज

गणपति बाप्पा से मुलाकात के दौरान शहनाज गिल के साथ उनके भाई शाहबाज तो थे ही, साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला भी थे. असल में सिद्धार्थ के निधन के बाद शाहबाज ने उनके चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया था. ऐसे सिद्धार्थ शुक्ला शाहबाज की जिंदगी के साथ-साथ उनके शरीर का हिस्सा भी हमेशा के लिए बन गए थे. 

लाल बाग के राजा के दर्शन के दौरान पैपराजी की नजर शाहबाज के इसी टैटू पर पड़ी. सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और शाहबाज बदेशा की कई फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में शहनाज को येलो कलर के खूबसूरत सूट और पलाजो में देखा जा सकता है. शहनाज के सूट पर खूबसूरत डिजाइन है. हाथों में सिल्वर चूड़ियां, कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने शहनाज काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने माथे पर काली बिंदी भी लगाई हुई है.

Advertisement

लुक पर फैंस हुए फिदा 

शाहबाज का लुक काफी कैजुअल था. उन्होंने व्हाइट टी शर्ट के साथ क्रीम कलर की पैंट पहनी थी. शहनाज और शाहबाज के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. कई फैंस का ध्यान शहनाज की नोज पिन पर गया है. फैंस का कहना है कि शहनाज अपने इस लुक में काफी क्यूट लग रही हैं. कई फैंस का कहना है कि येलो कलर शहनाज को काफी सूट कर रहा है. 

शहनाज गिल इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. शहनाज, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अहम रोल निभाती नजर आने वाली हैं. वह संजय दत्त के अमेरिका टूर पर भी उनके साथ गई थीं. इस टूर पर अरशद वारसी भी गए थे. शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से फेम मिला था. इस शो में उनकी दोस्ती एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से हुई थी. बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी. 2021 में सिद्धार्थ के अचानक चले जाने के बाद शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement