6 साल बड़े अक्षय कुमार की मां का रोल करके शेफाली शाह को हुआ पछतावा, बोलीं- अपनी कब्र खुद खोदी...

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम से अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस शेफाली शाह ने बताया कि उन्होंने फिल्म में रोल स्वीकार करने के बारे में अपने पति की सलाह को नजरअंदाज़ कर दिया. जिसका उन्हें पछतावा है.

Advertisement
एक्ट्रेस शेफाली शाह (Photo: Instagram/ @shefalishahofficial) एक्ट्रेस शेफाली शाह (Photo: Instagram/ @shefalishahofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

2005 की फिल्म 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम' में शेफाली शाह ने एक्टर अमिताभ बच्चन की पत्नी और अक्षय कुमार की मां का रोल किया था. जो उनसे उम्र में सिर्फ छह साल बड़े हैं. 'दिल्ली क्राइम' और 'ह्यूमन' जैसी वेब सीरीज से छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने करियर में इतनी जल्दी मां का रोल करने का अफसोस है.

Advertisement

दरअसल टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाना उनके लिए किसी झटके से कम नहीं था. इस किरदार को निभाकर उन्होंने अपने लिये ही कब्र खोद ली थी.

पति की सलाह नहीं मानी
बता दें कि शेफाली के पति विपुल अमृतलाल शाह ने 'वक्त' फिल्म डायरेक्ट की थी. लेकिन उन्होंने शेफाली से इस रोल को न करने की सलाह दी थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे पति ने कहा, इसे मत लो. अमितजी ने सुझाव दिया, क्यों न शेफाली को इसके लिए चुना जाए, और फिर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह इसके लिए सूट करेंगी.' एक दिन मैंने अपने बालों में पाउडर लगाया ताकि मैं ज्यादा उम्र की और ज्यादा मैच्योर दिख सकूं. वह बोले, ऐसा मत करो. लेकिन मैंने जोर दिया, नहीं, मैं यह करना चाहती हूं. खैर, मैंने अपनी कब्र खुद ही खोद ली.'

Advertisement

स्ट्रगल के दिनों को किया याद
अपने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बताते हुए, शेफाली ने कहा, 'काफी समय तक मेरा करियर असल में काम करने से ज्यादा इंतजार करने के आस-पास घूमता रहा है. इसलिए मुझे जो भी रोल मिले, पीछे मुड़कर देखने पर मेरे पास कोई बड़ा रिज्यूमे नहीं है. लेकिन मेरे पास बहुत असरदार रिज्यूमे है. मुझे उन सभी फिल्मों का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'शायद एक या दो फिल्म में मुझे लगा कि मुझे नहीं करनी चाहिए थीं, लेकिन इसके अलावा मैंने 'गांधी माई फादर', 'द लास्ट लियर', और 'वन्स अगेन', 'थ्री ऑफ अस' में काम किया है. ये सभी बहुत अच्छी रहीं. यह बस बेहतर होता जा रहा है. काम की क्वालिटी जो मिल रही है. हर बार जब कोई प्रोजेक्ट आता था, तो मैं एक्साइटेड हो जाती थी, सोचती थी कि बस यही है, और फिर वही पुरानी कहानी हो जाती थी.'

बता दें कि हाल के दिनों में, शेफाली को जलसा (2022), डार्लिंग्स (2022), और थ्री ऑफ अस (2023) जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए तारीफ मिली है. वह अवॉर्ड-विनिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में DCP वर्तिका चतुर्वेदी के अपने किरदार को फिर से निभा रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement