रणवीर सिंह की 'डॉन 3' पर आया बड़ा अपडेट, शंकर महादेवन बोले- अभी तक म्यूजिक...

रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' बॉलीवुड की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है. शंकर महादेवन ने फिल्म डॉन-3 के म्यूजिक के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि रणवीर सिंह की फिल्म डॉन-3 का म्यूजिक अभी शुरू नहीं हुआ है.

Advertisement
शंकर महादेवन और एक्टर रणवीर सिंह शंकर महादेवन और एक्टर रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'डॉन-3' पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान की जगह एक्टर रणवीर सिंह को लीड किरदार में लिया है. ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है. 

दरअसल हाल ही में Zoom को दिए इंटरव्यू में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन ने फिल्म 'डॉन-3' के म्यूजिक के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन-3' का म्यूजिक अभी शुरू नहीं हुआ है.

Advertisement

अभी फिल्म का म्यूजिक शुरू नहीं हुआ- शंकर महादेवन
ज़ूम से बात करते शंकर महादेवन ने 'डॉन 3' पर अपेडट शेयर करते हुए कहा, 'हमने अभी तक म्यूजिक सेटिंग शुरू नहीं की है. उम्मीद है कि वे (प्रोड्यूसर्स) जल्द ही सेटिंग करेंगे.' इसके अलावा शंकर ने फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर के साथ अपने काम को लेकर भी बात की. 

शंकर महादेवन ने कहा , 'वे मेरे करियर ग्राफ का एक खास हिस्सा रहे हैं. मेरा पहला वीडियो 'ब्रेथलेस' फरहान और जोया ने मिलकर डायरेक्ट किया था. उसके बाद हमने कई फिल्म 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' और 'लक बाय चांस' के लिए म्यूजिक दिया था.

कब शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग?
पहले कई रिपोर्ट्स आई थी कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 के शुरुआत में शुरू हो सकती है. फिर खबर आई कि फिल्म के डायरेक्टर फरहान अपनी फिल्म '120 बहादुर' में बिजी हैं. वहीं रणवीर भी 'धुरंधर' की शूटिंग में बिजी नजर आ रहे हैं.  वहीं सूत्रों से पता चला है कि रणवीर ने 'धुरंधर' के एक बड़े हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इसलिए, वे 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करने से पहले और इंतजार नहीं करना चाहेंगे. पहला शेड्यूल इस साल सितंबर में निर्धारित है. हालांकि, यह अभी भी क्लियर नहीं है कि इस शेड्यूल में लीड एक्ट्रेस होगी या नहीं.

Advertisement

एक्ट्रेस का नहीं हुआ खुलासा!
बता दें कि फिल्म को अनाउंस किए लगभग डेढ़ साल का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है. . इसके अलावा, मेकर्स ने फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम अनाउंस किया था. लेकिन वो भी इस प्रेग्नेंसी  के चलते इस फिल्म से बाहर हो गई. अब ये देखना होगा कि फिल्म में किस एक्ट्रेस के नाम पर मुहर लगती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement