शनाया कपूर ने शेयर की फोटो, बेस्टफ्रेंड सुहाना ने किया यह कमेंट

उन्होंने लिखा, ''बताइए यह कैसा है.'' ब्यूटीफुल फोटो अपलोड करते हुए शनाया कपूर के इंस्टाग्राम पर कॉमेंट्स और लाइक्स की जैसे झड़ी लग गई. उनकी फ्रेंड सुहाना खान ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए स्टॉप लिखा है. इसके अलावा, सुहाना ने एक दूसरे कॉमेंट में कई तरह के इमोजीज भी बनाए हैं. 

Advertisement
शनाया कपूर शनाया कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • शनाया कपूर ने कराया लेटेस्ट फोटोशूट
  • सुहाना खान ने किया कमेंट
  • फोटो देख आ जाएगी करीना की याद

बॉलीवुड की स्टार किड शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके पोस्ट्स पर बड़ी संख्या में लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं. हाल ही उन्होंने एक ग्लैमरस फोटो शेयर की है, जिसके बाद उनकी और चर्चा होने लगी. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया के इस पोस्ट के बाद लोगों को 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर द्वारा प्ले किया गया पू का किरदार याद आ गया. शनाया कपूर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में रेड कलर का ट्यूब टॉप पहन रखा है. इस टॉप में शनाया काफी ब्यूटीफुल दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

जल्द ही बॉलीवुड में लॉन्च होने वालीं स्टार किड शनाया का मेकअप भी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने मस्कारा लगा रखा है और गोल्डन नेकपीस और ईयररिंग्स पहन रखे हैं. शनाया की इस नई फोटो ने उनके फैन्स का काफी ध्यान खींचा है. शनाया कपूर ने यह फोटो शेयर करते हुए एक काफी छोटा सा कैप्शन लिखा है.

सुहाना ने किया कमेंट
उन्होंने लिखा, ''बताइए यह कैसा है.'' ब्यूटीफुल फोटो अपलोड करते हुए शनाया कपूर के इंस्टाग्राम पर कमेंट्स और लाइक्स की जैसे झड़ी लग गई. उनकी फ्रेंड सुहाना खान ने फोटो पर कमेंट करते हुए स्टॉप लिखा है. इसके अलावा, सुहाना ने एक दूसरे कमेंट में कई तरह के इमोजीज भी बनाए हैं. 

शनाया कपूर ने शेयर किया ग्लैमरस वीडियो, नव्या नवेली नंदा ने पूछा- ये बना कौन रहा है?

Advertisement

वहीं, वरुण धवन की भतीजी और शनाया की अच्छी दोस्त अंजिनी धवन ने भी फोटो पर कमेंट किया. उन्होंने 'ऑबसेस्ड' लिखा है. वहीं, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने भी कमेंट किया. बता दें कि शनाया जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं और अब अपने स्टार डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. इससे पहले, शनाया ने अपनी चचेरी बहन जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में फिल्म निर्माता शरण शर्मा के असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका भी निभा चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement