Shamshera: हाथ में हंटर, माथे पर तिलक, खतरनाक है संजय दत्त का दरोगा लुक, वाणी कपूर बनीं गोल्डन गर्ल

रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर स्टारर 'शमशेरा' का इन्तजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. टीजर देखने के बाद फैन्स फिल्म के विजुअल्स और फील से बहुत इम्प्रेस थे. अब फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने 'शमशेरा' से संजय दत्त और वाणी कपूर का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है...

Advertisement
'शमशेरा' में संजय दत्त और वाणी कपूर 'शमशेरा' में संजय दत्त और वाणी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • संजय दत्त बने दारोगा शुद्ध सिंह
  • वाणी कपूर का 'शमशेरा' लुक
  • संजय का किरदार पूरी तरह शैतान

'शमशेरा' (Shamshera) के टीजर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एक हल्की सी झलक देखने के बाद फैन्स का मुंह खुला रह गया था. अब फिल्म से संजय का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है. 'शमशेरा' में विलेन का रोल कर रहे संजय दत्त का ये फर्स्ट लुक इस बात की गवाही है कि फिल्म में वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लीड कैरेक्टर का जीना परेशान करने वाले हैं. 

Advertisement

रणबीर 'शमशेरा' में एक डकैत के रोल में हैं जो भारत को गुलाम बना रही ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के सामने क्रान्ति की मशाल बनता है. इन दोनों एक्टर्स के साथ ही फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी हैं और उनका फर्स्ट लुक भी आज सामने आ गया है. 'शमशेरा' का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था लेकिन इसमें वाणी नदारद थीं. अब सोशल मीडिया पर उनके इस फर्स्ट लुक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. 

Kapil Sharma की बल्ले बल्ले, 'द कपिल शर्मा शो सीजन 3' से कमाए 40 करोड़, एक एपिसोड के चार्ज किए 50 लाख!

संजय का 'शुद्ध सिंह' है बेहद खूंखार

इंस्टाग्राम पर 'शमशेरा' से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए संजय ने लिखा, "मिलिए दारोगा शुद्ध सिंह से. उसे कल देखिए 'शमशेरा' के ट्रेलर में." फिल्म में अपने किरदार के बारे में उन्होंने बताया, "शुद्ध सिंह एक ऐसा किरदार है जो आपने कभी स्क्रीन पर नहीं देखा होगा. वो पूरी तरह शैतान है. वो भयानक है. उसपर कतई भरोसा नहीं किया जा सकता और वो तबाही मचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. मुझे ये फैक्ट पसंद आया कि करण मल्होत्रा ने इस तरह का विलेन क्रिएट किया और इस रोल को प्ले करने के लिए उन्हें मेरा खयाल आया. उन्होंने शुद्ध सिंह को जिंदा खड़ा करने के लिए पूरी छूट दी और मुझे उम्मीद है कि लोगों को मेरी मेहनत पसंद आएगी." 

Advertisement

 

'शमशेरा' से संजय दत्त का पोस्टर

वाणी कपूर बनी हैं 'गोल्डन गर्ल'

जहां संजय दत्त का लुक भयानक लग रहा है, वहीं वाणी कपूर का लुक काफी दिलचस्प लग रहा है. उन्होंने अपना लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "वो जिद्दी है और उसके पास सोने का दिल है. वो सोना है!" वाणी के रोल के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं.  वाणी के इस लुक पर कमेंट करते हुए लोग हार्ट इमोजी चिपकाते नहीं थक रहे.

136 किलो रैपर को नहीं वजन से परेशानी, चाहने वालों की घर के बाहर लगती है लाइन!

'शमशेरा' से वाणी कपूर का पोस्टर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने वाणी के 'शमशेरा' लुक पर कमेंट करते हुए ढेर सारे फायर इमोजी लगाए. 'शमशेरा' का टीजर देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और उनकी इस एक्साइटमेंट को और हवा देने के लिए मेकर्स जल्द ही ट्रेलर भी शेयर करने वाले हैं. यश राज फिल्म्स के लिए 'अग्निपथ' जैसी शानदार हिट बना चुके डायरेक्टर करण मल्होत्रा की अगली फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement