क्या आपको कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' याद है? इस फिल्म में सारा के अलावा एक और एक्ट्रेस थीं जो फिल्म के फ्लैशबैक सीन में कार्तिक के अपोजिट नजर आईं थी. इस एक्ट्रेस का नाम है आरुषि शर्मा. कार्तिक के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद आरुषि अब अमेज़न प्राइम सीरीज पंचायत के 'सचिव जी' यानि जितेंद्र कुमार के साथ नेटफ्लिक्स मूवी 'जादूगर' में नजर आने वाली हैं.