ईद पर हुआ शाहरुख खान का दीदार, फैंस बोले- 'हमारा चांद नजर आ गया'

फैंस के इस अरमान को शाहरुख खान ने देर से ही सही मगर पूरा जरूर किया. उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

हर साल ईद पर फैंस को शाहरुख खान की एक झलक का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेक‍िन इस बार हालातों के चलते फैंस को अपने चहेते कलाकारों का दीदार मुश्क‍िल से नसीब हुआ. दरअसल, फैंस के इस अरमान को शाहरुख खान ने देर से ही सही मगर पूरा जरूर किया. उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी. 

Advertisement

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम और ट्व‍िटर दोनों पर अपनी ये फोटो साझा की. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'पूरी दुनिया के लोगों को ईद मुबारक. अल्लाह हम सभी को अच्छी सेहत, ताकत और हमारे देश के हर जरूरतमंद को सही जर‍िया दे. भारत, हमेशा की तरह एक साथ इस हालात से निपट लेगा. लव यू'. शाहरुख के इस पोस्ट ने उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया. 

फैंस ने कहा- हमारा चांद नजर आ गया   

सोशल मीड‍िया पर शाहरुख के पोस्ट के आते ही, फैंस का रिएक्शन भी आने लगा. एक यूजर ने लिखा- 'मिल गया ईदी वाव'. एक यूजर ने लिखा-  'चांद'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-  'ईद मुबारक जान...हमारे ईद के चांद तो आप ही हो'. एक और यूजर ने लिखा-  'आख‍िरकार हमारा वाला ईद का चांद दिख गया. हमारी तो ईद बन गई'. 

Advertisement

ईद के दिन सलमान खान-सोहेल खान ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, PHOTOS

मालूम हो हर साल ईद पर शाहरुख खान अपने घर मन्नत से फैंस से मुलाकात करते हैं. लेक‍िन कोरोना वायरस के मद्देनजर, इस बार शाहरुख खान ने वर्चुअली सभी को विश किया. 

शाहरुख खान इंस्टाग्राम
शाहरुख खान इंस्टाग्राम
शाहरुख खान इंस्टाग्राम

कोरोना से जंग जीतने के बाद कार्डियक अरेस्ट से डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन

पठान में इन दो एक्टर्स के साथ नजर आएंगे शाहरुख 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. लंबे समय बाद एक्टर दोबारा बड़े पर्दे पर पठान के साथ वापस आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीप‍िका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. चर्चा ये भी है कि शाहरुख फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो रोल में नजर आएंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement